शहबाज शरीफ बोले, मेरा तेज काम इमरान को डराएगा

Shahbaz Sharif said, my quick work will scare Imran
शहबाज शरीफ बोले, मेरा तेज काम इमरान को डराएगा
पाकिस्तान शहबाज शरीफ बोले, मेरा तेज काम इमरान को डराएगा
हाईलाइट
  • पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान घबरा रहे हैं

डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सोमवार को ऑरेंज लाइन मेट्रो बस सेवा का उद्घाटन किया। नए प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभाले उन्हें कुछ ही दिन हुए हैं। जियो टीवी की खबर के मुताबिक, शरीफ ने प्रधानमंत्री का पद संभालने के तुरंत बाद इस परियोजना पर काम फिर से शुरू करने का आदेश दिया था। शरीफ ने यहां उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा, पूर्व प्रधानमंत्री घबरा रहे हैं, क्योंकि मुझे प्रतिनिधि के रूप में चुना गया है। मैं उस रफ्तार से काम करूंगा, जिसकी मुझे आदत है।

उन्होंने कहा, आप (इमरान खान) मेरे काम की रफ्तार से घबरा सकते हैं, लेकिन लोगों ने डरना बंद कर दिया है। प्रधानमंत्री ने 2017 में नवाज शरीफ के तहत पीएमएल-एन सरकार द्वारा शुरू की गई परियोजना को चालू करने में चार साल की देरी पर खेद व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि परियोजना 2017 में शुरू हुई थी और इसे 2018 तक चालू किया जाना था, लेकिन पीएमएल-एन का शासन समाप्त होने पर इस पर काम रुक गया।

पूर्ववर्ती पीटीआई सरकार पर तंज कसते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि तत्कालीन सत्तारूढ़ दल के वकीलों ने देरी की, लेकिन अदालत में भ्रष्टाचार का एक पैसा भी नहीं दे सके। शरीफ ने कहा कि पहले देश की रक्षा पर होने वाला खर्च राष्ट्रीय आय से पूरा होता था, लेकिन पीटीआई के शासन काल में यह खर्च कर्ज के जरिए पूरा किया जाता था। जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, हम ऋण के साथ कल्याण और विकास परियोजनाओं के खर्चो को पूरा करते हैं। शरीफ ने कहा, इस परियोजना का खर्च 16 अरब रुपये से घटाकर 12 अरब रुपये कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि धन सहित सब कुछ उपलब्ध था, सिर्फ काम करने की भावना की कमी थी। परियोजना के पूरा होने में देरी की कोई और वजह नहीं थी।

(आईएएनएस)

Created On :   18 April 2022 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story