रूस: लैंड हुआ जलता हुआ विमान, 40 से ज्यादा लोगों की मौत

रूस: लैंड हुआ जलता हुआ विमान, 40 से ज्यादा लोगों की मौत

डिजिटल डेस्क,मास्को। रूस की राजधानी मॉस्को में एयरपोर्ट पर एक विमान की आपातकालीन लैडिंग कराई गई। विमान लैडिंग के दौरान अचानक आग लग गई और हादसे में 40 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। इनमें दो बच्चे भी शामिल है। विमान में 78 यात्री और चालक दल के पांच सदस्य सवार थे। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें विमान से आग की लपटें और धुआं उठते हुए देखा जा सकता है। हालात पर काबू पाने के लिए तुरंत बचावकर्मियों की टीम मौके पर पहुंच गई।

 

रूसी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विमान ने शेरमेतियोवो हवाईअड्डे से उड़ान भरी और टेकऑफ के कुछ समय बाद हवाई यातायात नियंत्रण केंद्र को खतरे का सिग्नल भेजा। विमान में आग लगने के बाग आपातकालीन लैडिंग करने की कोशिश की गई, लेकिन पहले पालयट असफल रहे। दूसरी बार में विमान का लैडिंग गियर और अगला हिस्सा जमीन से टकराया और उसमें भी आग लग गई। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने हादसे में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना जताई है।

रूस के समाचार चैनल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें लोगों को प्लेन के गेट से तेजी से बाहर निकलते हुए देखा जा सकता है।

 

Created On :   6 May 2019 2:25 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story