यूक्रेन के इन शहरों में रूस कर रहा भीषण बमबारी, तस्वीर देखकर आपकी रूह कांप जाएगी

Russia is doing horrific bombings in these cities of Ukraine, your soul will tremble after seeing the picture
यूक्रेन के इन शहरों में रूस कर रहा भीषण बमबारी, तस्वीर देखकर आपकी रूह कांप जाएगी
रूस-यूक्रेन युद्ध यूक्रेन के इन शहरों में रूस कर रहा भीषण बमबारी, तस्वीर देखकर आपकी रूह कांप जाएगी

डिजिटल डेस्क, कीव। रूस और यूक्रेन बीच युद्ध जारी हुए चार महीने से अधिक का समय हो गया। अभी भी इन दो देशों के बीच युद्ध विराम जैसी स्थिति नहीं दिख रही है। दो राष्ट्राध्यक्षों की जिद के आगे यूक्रेन की निर्दोष जनता पिसती नजर आ रही है। तमाम बेगुनाह लोगों की जान इस युद्ध में चली गई है। रूस की तरफ से भीषण बमबारी की वजह से बहुत से इमारत, स्कूल, स्मारक तबाह हो चुके हैं।

अब रूसी सैनिक पूर्वी लुहांस्क प्रांत में यूक्रेन के बचे आखिरी गढ़ लिसिचांस्क शहर और उसके आसपास के इलाकों पर कब्जा जमाने के लिए बमबारी तेज कर दी है। लुहांस्क प्रांत के गवर्नर ने साफ कहा है कि रूस यूक्रेन को तबाह करने की फिराक में है। रूस की तरफ से लगातार भीषण गोलााबरी में रूस के इस शहर में तबाही मची हुई है। 

लिसिचांस्क को बचाने में जुटे यूक्रेनी सैनिक

लिसिचांस्क को बचाने में जुटे सैनिक

यूक्रेन के सैनिक इस शहर को बचाने में पूरी ताकत के साथ जुटे हैं। क्योंकि पड़ोसी शहर सिविएरोदोनेत्स्क क्षेत्र एक हफ्ते पहले ही रूस के कब्जे में जा चुका है। रूस इस शहर को हथियाने के लिए लगातार प्रयास में है।

ऑयल रिफाइनरी पर भी रूस ने जमाया कब्जा

ऑयल रिफाइनरी प्लांट पर भी रूस का कब्जा

यूक्रेन के ऑयल रिफाइनरी प्लांट पर भी रूस ने कब्जा जमा लिया है। इस बात की पुष्टि रूस के रक्षा मंत्रालय की तरफ से की गई है। हालांकि बीते शुक्रवार को लुहांस्क के गवर्नर सेरही हैदई की तरफ से दावा किया गया है कि लड़ाई जारी है। यूक्रेनी सेना अभी हार नहीं मानी है और रूस के हर कार्यवाही का पलटवार कर रही है। 

रूसी सैनिकों ने ध्वस्त की इमारतें

जमकर तबाही मचा रहे रूसी सैनिक, ध्वस्त हो रहीं इमारतें

यूक्रेन में रूसी सैनिक कहर बरपा रहे है। कई महत्वपूर्ण इमारत बमबारी में तबाह हो चुके है। यूक्रेन में चारों तरफ तबाही का ही मंजर दिख रहा है।

2014 से ही आंतरिक समस्या से जूझ रहा इलाका

2014 से ही आंतरिक कलह से जूझ रहा है यह इलाका

रूस समर्थक अलगाववादियों का लुहांस्क और दोनेत्स्क के बड़े हिस्से पर वर्ष साल 2014 से ही कब्जा है। और मॉस्को ने दोनों क्षेत्र को संप्रभु गणराज्यों के तौर पर मान्यता दे रखी है। सीरिया की सरकार ने भी बुधवार को कहा था कि वह इन दो इलाकों को स्वतंत्र और संप्रभु क्षेत्र के तौर पर मान्यता देगी। इसके बाद से यूक्रेन के सर पर एक और खतरा मंडराने लगा है। बताया जा रहा है कि रूसी समर्थक कब्जे वाले शहर को लेकर यूक्रेन अंतर्कलह से जूझ रहा था। रूस को इसी का सबसे ज्यादा फायदा मिला है। खबरों के मुताबिक रूसी सेना यहीं से प्रवेश कर यूक्रेन में तबाही मचा रखी है। 

यूक्रेनी सेना भी कर रही जवाबी कार्रवाई

यूक्रेनी सेना भी कर रही है पलटवार

गौरतलब है कि यूक्रेनी सेना भी रूस को मुंहतोड़ जवाब दे रही है।  रूस के सहयोगी देश बेलारूस के नेता ने दावा किया है कि यूक्रेन ने कुछ दिन पहले उसके सैन्य ठिकानों को निशाना बनाकर मिसाइल दागे थे लेकिन वायु रक्षा प्रणाली से उन्हें नष्ट कर दिया।  

Created On :   3 July 2022 11:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story