रूस को ईरानी हथियार भेजने की रिपोर्ट फर्जी: रूसी दूतावास

Reports of sending Iranian weapons to Russia are fake: Russian embassy
रूस को ईरानी हथियार भेजने की रिपोर्ट फर्जी: रूसी दूतावास
रूस-यूक्रेन तनाव रूस को ईरानी हथियार भेजने की रिपोर्ट फर्जी: रूसी दूतावास
हाईलाइट
  • अवास्तविक और आधारहीन कहानी

डिजिटल डेस्क, तेहरान। ईरान में रूसी दूतावास ने घोषणा की है कि रूस को ईरानी हथियार भेजने की खबर फर्जी है। ये जानकारी ईरानी स्टूडेंट्स न्यूज एजेंसी (आईएसएनए) ने दी।

दूतावास ने रविवार को ईरानी मीडिया को दिए एक बयान में कहा कि रूस को ईरानी हथियार भेजने के बारे में मीडिया में प्रकाशित जानकारी गलत है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, 12 अप्रैल को एक ब्रिटिश डेली ने बताया कि रूस ईरान द्वारा इराक से यूक्रेन के खिलाफ तस्करी किए गए हथियारों का इस्तेमाल कर रहा है।

इसने कहा कि रूसी एस-300 के समान एक ईरान निर्मित बावर 373 मिसाइल प्रणाली भी तेहरान में अधिकारियों द्वारा मास्को को दान कर दी गई है, जिन्होंने एक एस-300 भी लौटा दिया। ब्रिटेन में ईरानी दूतावास ने रूस को हथियारों की खेप पर ब्रिटिश अखबार की रिपोर्ट पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि यह एक अवास्तविक और आधारहीन कहानी है।

 

 (आईएएनएस)

Created On :   25 April 2022 2:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story