पंजशीर प्रांत में हुई थी युवक की हत्या, सड़कों पर उतरकर लोगों ने किया विरोध
- 24 वर्षीय युवक को तालिबान से जुड़े लोगों ने मार दिया
डिजिटल डेस्क, काबुल। अफगानिस्तान के पंजशीर प्रांत के सैकड़ों निवासी एक युवक की हत्या के विरोध में सड़कों पर उतर आए, जिसके बारे में प्रदर्शनकारियों का दावा है कि तालिबान से जुड़े लोगों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी। मीडिया ने सोमवार को इसकी सूचना दी। खामा प्रेस ने बताया कि अन्नाबा जिले में रविवार को हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान, प्रदर्शनकारी शव को प्रांतीय गवर्नर के कार्यालय में ले गए और न्याय की गुहार लगाई।
गुस्साए प्रदर्शनकारी तालिबान की मौत, पाकिस्तान के कठपुतलियों की मौत और अहमद मसूद जिंदा रहे के नारे लगा रहे थे। जिले के निवासियों ने दावा किया है कि 24 वर्षीय पीड़ित नजीर आका को तालिबान से जुड़े लोगों ने मार दिया था, लेकिन हत्या के पीछे के मकसद का अभी पता नहीं चल पाया है।
खामा प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, पंजशीर में तालिबान के अधिकारियों ने एक बयान में हत्या की पुष्टि की, लेकिन इस घटना को गलतफहमी बताया। उन्होंने बताया कि हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पंजशीर अफगानिस्तान का आखिरी प्रांत है जो अगस्त में तालिबान के हाथों में आ गया था।
(आईएएनएस)
Created On :   27 Dec 2021 12:41 PM IST