थाईलैंड में कैदियों ने जेल को आग के हवाले किया

- थाईलैंड में कैदियों ने जेल को आग के हवाले किया
बैंकॉक, 29 मार्च (आईएएनएस)। कोरोनोवायरस महामारी को लेकर कैदियों के बीच हुई मारपीट के बाद रविवार को थाईलैंड की एक जेल में कैदियों ने आग लगा दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, नेशनल पुलिस के डिप्टी प्रवक्ता कर्नल कृष्णा पट्टनाचेरियन ने कहा कि लगभग 100 कैदियों ने बड़िराम प्रांत के निचले शहरी इलाके में स्थित जेल में दंगे किए और फिर आग लगा दी।
डिप्टी पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि पांच कैदी जेल से बाहर आए, उनमें से एक को जेल के बाहर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
कर्नल कृष्णा ने बताया कि यह साफ है कि इन कैदियों ने कोविड-19 संक्रमण के डर से विद्रोह के रूप में दंगे किए, क्योंकि उन्हें डर था कि इस भीड़ वाली जेल में उन्हें संक्रमण हो सकता है। वर्तमान में यहां 2,100 लोग रह रहे हैं।
उन्होंने जेल के स्लीपिंग क्वार्टर, कैंटीन और फर्नीचर वर्कशॉप में आग लगा दी, जिससे अग्निशामकों को घटनास्थल पर पहुंचने में देर लगी।
स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए पुलिस द्वारा की गई गोलीबारी से दो कैदी गंभीर रूप से घायल हो गए।
भागे कैदियों को पुलिस जेल के आसपास और अन्य जगहों पर ढूंढ़ रही थी।
Created On :   29 March 2020 7:32 PM IST