भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान के बाद श्रीलंका में राजनैतिक अस्थिरता, राजपक्षे के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव

Political instability in Sri Lanka after Indias neighboring country Pakistan, motion of no confidence against Rajapaksa
भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान के बाद श्रीलंका में राजनैतिक अस्थिरता, राजपक्षे के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव
नई दिल्ली भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान के बाद श्रीलंका में राजनैतिक अस्थिरता, राजपक्षे के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव
हाईलाइट
  • श्रीलंका में आर्थिक संकट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के बाद अब श्रीलंका में राजनैतिक अस्थिरता पैदा होने लगी है। श्रीलंका में उठी राजनीतिक उठापटक के बाद ये कहा जाने लगा कि भारत के पड़ोसी देशों में मची सियासी अस्थिरता रूकने का नाम नहीं ले रही है। पड़ोसी मुल्क श्रीलंका में पैदा हुए आर्थिक संकट की वजह से विपक्ष के साथ लोग सरकार का विरोध कर रहे है। 

विपक्षी दल एसजेबी ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के लिए दो अलग अलग अविश्वास प्रस्ताव संसदीय अध्यक्ष को सौंपे है। जिस पर कभी भी वोटिंग हो सकती है। खबरों के अनुसार पीएम महिंद्रा राजपक्षे बहुमत खोने के डर से इस्तीफा भी दे सकते है। या फिर प्रधानमंत्री  अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग में पास न होने पर कुर्सी से हाथ धो बैठेंगे। 

खबरों के मुताबिक  मुख्य विपक्षी दल एसजेबी ने  सरकार और राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के खिलाफ संसद के अध्यक्ष को अविश्वास प्रस्ताव दिया। इससे ये कयास लगाए जा रहे है कि एसएलपीपी गठबंधित सरकार के लिए मुसीबत की घड़ी शुरू हो गई है।

 

Created On :   4 May 2022 11:29 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story