प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को भारत में आने का न्यौता दिया

PM Modi meets US Vice President Kamala Harris
प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को भारत में आने का न्यौता दिया
वॉशिंगटन प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को भारत में आने का न्यौता दिया
हाईलाइट
  • प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से मुलाकात शुरू

डिजिटल डेस्क, वॉशिंगटन। अमेरिका के तीन दिनों के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शुक्रवार को मुलाकात अमेरिकी उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस से हुई। ऐसा पहली बार हुआ है कि जब भारतीय मूल की अमेरिकी उप-राष्ट्रपति द्वारा भारतीय प्रधानमंत्री का स्वागत वॉशिंगटन में किया गय़ा है। बता दें कि जो बाइडन के साथ पीएम मोदी की होने वाली बैठक से पहले कमला हैरिस के साथ यह मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है। इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले दिन पांच कंपनियों के सीईओज के साथ मुलाकात करने के बाद ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन के साथ बैठक की। बता दें कि दोनों देशों के बीच कोरोना वायरस, डिफेंस समेत विभिन्न मुद्दों पर बातचीत हुई। कमला हैरिस के साथ चर्चा करने के कुछ घंटों के बाद जापान के प्रधानमंत्री योशिहिडे सुगा और पीएम मोदी की भी बैठक होगी।

पीएम नरेंद्र मोदी ने मुलाकात के दौरान अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की काफी तारीफ की है> उन्होंने कहा है कि कमला हैरिस पूरी दुनिया के लिए एक प्रेरणा हैं> पीएम ने कमला हैरिस को भारत आने का निमंत्रण भी दे दिया है। उन्होंने कहा है कि अगर वे भारत दौरे पर आएंगी,तो पूरे देश को काफी खुशी होगी।

Created On :   24 Sept 2021 12:53 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story