इमरान के कार्यकाल में पाकिस्तान में 55.22 प्रतिशत बढ़े पेट्रोल के दाम
- इमरान के कार्यकाल में पाकिस्तान में 55.22 प्रतिशत बढ़े पेट्रोल के दाम
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इमरान खान ने कार्यकाल में पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमतों में 55.22 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
द न्यूज इंटरनेशनल ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि 17 अगस्त 2018 से, जब इमरान ने पाकिस्तान के 22वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी, तब से देश में पेट्रोल की कीमतों में 55.22 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। 15 जनवरी, 2022 तक कीमतें 95.24 पीकेआर (पाकिस्तानी रुपया) प्रति लीटर से बढ़कर 147.83 पीकेआर प्रति लीटर हो गई हैं और इस लिहाज से प्रति लीटर दाम में 52.59 पीकेआर की वृद्धि हुई है।
जंग ग्रुप और जियो टेलीविजन नेटवर्क द्वारा किए गए एक शोध के अनुसार, पिछले 10 वर्षों या 16 जनवरी, 2012 और 16 जनवरी, 2022 के बीच की अवधि के दौरान जब पीपीपी, पीएमएल-एन और पीटीआई की सरकार रही, पेट्रोल की कीमतों में 89.54 पीकेआर प्रति लीटर से 147.83 पीकेआर प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी देखी गई है। यानी पिछले 10 वर्षों के दौरान पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमतों में 65 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। पिछले 10 वर्षों में तेल की कीमतों में तेज वृद्धि देखी गई है और यह अनुमान लगाया गया है कि इस वर्ष कीमतों में वृद्धि जारी रहेगी। यह अनुमान लगाया गया है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कमोडिटी की कीमत 100 डॉलर प्रति बैरल को पार कर सकती है। रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतों पर भी निर्भर करती हैं।
आईएएनएस
Created On :   17 Jan 2022 5:00 PM IST