जंग की धमकी के बीच पाक ने किया मिसाइल 'गजनवी'का परीक्षण

जंग की धमकी के बीच पाक ने किया मिसाइल 'गजनवी'का परीक्षण
हाईलाइट
  • 290 किलोमीटर की रेंज तक वार करने में सक्षम हैं पाकिस्तान मिसाइल
  • पाकिस्तान ने बुधवार रात गजनवी मिसाइल का सफल परीक्षण किया
  • पाकिस्तान लगातार भारत को दे रहा है जंग की धमकी

डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के बाद से बौखलाए पाकिस्तान ने कल (बुधवार) रात को बैलेस्टिक मिसाइल गजनवी का सफल परीक्षण किया। 290 किलोमीटर रेंज तक वार करने वाली इस मिसाइल में 700 किलोग्राम विस्फोटक ले जाने की क्षमता है। इसका इस्तेमाल हवाई नहीं, बल्कि सतह से सतह के लिए होगा। पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता आसिफ गफूर ने एक वीडियो ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। 

 

 

बता दें कि इस मिसाइल का परीक्षण कराची के पास सोनमियानी उड़ान परीक्षण रेंज में किया गया। पाकिस्तान का नेशनल डेवलेपमेंट कॉम्प्लेक्स (NDC) पंजाब (पाकिस्तान) के फतेहजंग में है, जहां से इसे ट्रैक किया जाएगा। यही वजह थी कि पाकिस्तान ने कराची एयरस्पेस के तीन हवाई मार्गों को 28 अगस्त से 31 अगस्त तक बंद कर दिया है। गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच समझौते के अनुसार किसी भी परीक्षण की सूचना कम से कम तीन दिन पूर्व देनी होती है। पाकिस्तान की ओर से इसकी सूचना पहले ही भारत को दी जा चुकी थी।पाकिस्तान ने इसकी सूचना 26 अगस्त को भारतीय अधिकारियों से साझा कर दी थी।


 

 

 

Created On :   29 Aug 2019 11:58 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story