शहबाज सरकार की आर्थिक नीति से खफा नवाज शरीफ, बैठक को छोड़कर गए वापस
- पाकिस्तान: शहबाज सरकार की आर्थिक नीति से खफा नवाज शरीफ
- बैठक को छोड़कर गए वापस
डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। पाकिस्तान में शहबाज शरीफ सरकार की आर्थिक नीति को लेकर लंदन पीएमएल-एन और इस्लामाबाद पीएमएल-एन के बीच जमकर बहस हुई। जिसके चलते नवाज शरीफ पार्टी की बैठक से चले गए। इस बैठक में वह लंदन से एक वीडियो लिंक के माध्यम से हिस्सा ले रहे थे।
द न्यूज के अनुसार, पीएमएल-एन के सूत्रों ने कहा कि नवाज शरीफ पेट्रोल की कीमत बढ़ाने के खिलाफ थे।
पाकिस्तान के वित्त मंत्री मिफ्ताह इस्माइल और नेता शाहिद अब्बासी का विचार था कि देश की आर्थिक स्थिति नाजुक है, इसलिए इससे सावधानी से निपटने की जरूरत है।
द न्यूज ने बताया, पीएमएल-एन इस्लामाबाद के एक नेता ने कहा कि पाकिस्तान-आईएमएफ सौदे से बचने के लिए आर्थिक फैसलों पर लंदन पीएमएल-एन द्वारा सरकार पर दबाव नहीं डाला जाना चाहिए।
बता दें, लंदन पीएमएल-एन ने आलोचना करते हुए कहा था कि सरकार आईएमएफ के साथ बेहतर डील कर सकती थी, लेकिन उसे सलाह दी गई कि या तो उसे पाकिस्तान लौट जाना चाहिए और जिम्मेदारी लेनी चाहिए या फिर इस्लामाबाद को अपने फैसले लेने देना चाहिए।
उन्होंने आगे बताया कि पेट्रोल की कीमतों की समीक्षा करने के लिए बेहतर प्रक्रिया थी। सरकार का इससे कोई लेना-देना नहीं था, लेकिन अब सरकार इसमें दखल दे रही है, जो गंभीर संकट को आमंत्रित करने जैसा है।
इस बहस के बाद, नवाज शरीफ बैठक छोड़कर चले गए। बैठक से पहले उन्होंने जोर देकर कहा कि वह सरकार के ऐसे किसी भी फैसले का हिस्सा नहीं बन सकते।
द न्यूज ने एक सूत्र का हवाला देते हुए बताया कि बैठक में इस्तेमाल किए गए शब्दों के चुनाव अनुचित थे, जिससे नवाज शरीफ परेशान हो गए और बैठक से चले गए।
आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   17 Aug 2022 3:30 PM IST