तालिबान के आरोपों पर भड़का पाकिस्तान, बढ़ सकता है दोनों देशों के बीच तनाव
- तालिबान के आरोपों पर बिफर गया पाकिस्तान
डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। अफगानिस्तान पर तालिबान को काबिज हुए एक साल से ज्यादा हो रहे हैं। तालिबान के लड़ाके जब अफगानिस्तान पर बंदूक की नोंक पर कब्जा कर रहे थे, तो दुनियाभर के कई देशों ने इस पर कड़ा विरोध जताया लेकिन पाकिस्तान ने इसका समर्थन किया था। यहां तक कि पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री इमरान खान का तालिबान के समर्थन में बोलते हुए एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। हालांकि, पाकिस्तान को उस समय का समर्थन जरूर खल रहा होगा क्योंकि अब पाकिस्तान और तालिबान के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। गौरतलब है कि तालिबान ने पाकिस्तान पर गंभीर आरोप लगाया है कि पाक अमेरिका को अपने एयरस्पेस का इस्तेमाल करने दे रहा है, जिसके बाद पाकिस्तान भड़क गया और नसीहत देते हुए कहा कि ये आरोप संबंधों के लिए सही ठीक नहीं होंगे।
क्या है मामला?
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही तालिबान ने पाकिस्तान पर आरोप लगाते हुए कहा था कि अफगानिस्तान के खिलाफ पाक अमेरिका के ड्रोन को एयरस्पेस उपलब्ध कराने में सहयोग कर रहा है। तालिबान के इस आरोप के बाद पाकिस्तान बौखला गया और तालिबान को दो टूक में कहा कि इस तरह के आरोप आपसी द्विपक्षीय संबंध को खराब कर देंगे। पाकिस्तान का ये बयान तब आया, जब पहले अफगानिस्तान के अंतरिम रक्षा मंत्री मुल्ला मुहम्मद याकूब ने अल-कायदा के खूंखार आतंकी आयमन अल-जवाहिरी की मौत के लगभग एक महीने बाद पाकिस्तान पर गंभीर आरोप लगाया था और कहा कि अमेरिकी ड्रोन पाकिस्तान के रास्ते अफगानिस्तान में दाखिल होते हैं। साथ ही पाकिस्तानी एयरस्पेस का इस्तेमाल करते हैं। मुल्ला याकूब ने आगे कहा था कि पाकिस्तान एयरस्पेस का इस्तेमाल तालिबान के खिलाफ न होने दें। उसके बाद पाकिस्तान ने इसे खारिज करते हुए कहा कि पहले की अफगान सरकार की तरह ये भी फर्जी आरोप लगाए जा रहे हैं।
Created On :   5 Sept 2022 8:41 PM IST