पाकिस्तान की अतर्राष्ट्रीय स्तर पर हुई फजीहत, यूएस सांसद ने इस आतंकी समर्थक को राजदूत बनाने पर जताया विरोध

Pakistan faced international trouble, US MP expressed opposition to making this terrorist supporter an ambassador
पाकिस्तान की अतर्राष्ट्रीय स्तर पर हुई फजीहत, यूएस सांसद ने इस आतंकी समर्थक को राजदूत बनाने पर जताया विरोध
अमेरिका में घिरे इमरान पाकिस्तान की अतर्राष्ट्रीय स्तर पर हुई फजीहत, यूएस सांसद ने इस आतंकी समर्थक को राजदूत बनाने पर जताया विरोध

डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। पाकिस्तान की एक बार फिर इंटरनेशनल बेइज्जती हुई है। बता दें कि अमेरिकी सांसद स्कॉट पेरी ने अपमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को पत्र लिखकर उनसे अमेरिका में पाकिस्तान के अगले राजदूत के रूप में मसूद खान को खारिज करने के लिए कहा है। गौरतलब है कि पिछले दिनों हिजबुल समर्थक मसूद खान को पाकिस्तान ने अमेरिका में अपना नया राजदूत बनाने का ऐलान किया था। इसके बाद से जंग छिड़ी है। 

अमेरिकी सांसद लिखी ये बात

अमेरिका सांसद ने लिखा है कि जहां, मुझे जानकारी मिली है कि विदेश विभाग ने कथित तौर पर आतंकी समर्थक मसूद खान को पाकिस्तान से नए राजदूत के रूप में मंजूरी देने पर रोक लगा दी है, जो कि रोक पर्याप्त नहीं है। मैं आपसे आग्रह करता हूं कि आप मसूद खान द्वारा प्रस्तुत किसी भी राजनयिक प्रमाण पत्र को अस्वीकार करें और पाकिस्तान सरकार द्वारा इस जिहादी को संयुक्त राज्य अमेरिका में पाकिस्तान के राजदूत के रूप में स्थापित करने के किसी भी प्रयास को अस्वीकार करें।

अमेरिकी सांसद ने इमरान पर निशाना साधा

आपको बता दें कि अमेरिकी सांसद ने कहा कि इमरान खान सरकार द्वारा क्षेत्र में हमारे हितों साथ ही साथ हमारे भारतीय सहयोगियों की सुरक्षा को कमजोर करने के लिए काम करने वाले एक सच्चे आतंकवादी हमदर्द का नामांकन किया है। पाकिस्तान का ये फैसला अमेरिका के लिए इस्लामाबाद की निरंतर अवमानना से जुड़ा है। पेरी ने आगे कहा कि इमरान खान ने हिजबुल मुजाहिदीन समेत आतंकवादियों और विदेशी आतंकवादी संगठनों, दोनों की कई बार प्रशंसा कर चुके हैं।

उन्होंने युवाओं को हिजबुल मुजाहिदीन के पूर्व कमांडर बुरहान वानी जैसे जिहादियों का अनुकरण करने के लिए प्रोत्साहित किया, जिसने भारत के खिलाफ लड़ाई छेड़ी थी। अमेरिकी सांसद ने मसूद खान को राजदूत बनाने से रोकने को लेकर अपील लिखित आपत्ति राष्ट्रपति जो बाइडेन से जताई है।

जानें कौन है मसूद खान? 

गौरतलब है कि मसूद खान पाकिस्तान का एक कट्टरपंथी ब्यूरोक्रेट है। मसूद खान को लेकर ये दावा किया जाता है कि वो अपने आप को कश्मीर में मारे गए कई आतंकियों का मसीहा बताता है। अब अमेरिका जैसे शक्तिशाली देश में उसकी राजदूत के तौर पर नियुक्ति चर्चा का विषय बनी हुई है। वैसे अमेरिका ने उसकी नियुक्ति पर रोक लगाई हुई है।    


 

Created On :   31 Jan 2022 11:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story