पाकिस्तान पीएम शहबाज शरीफ के बेटे हमजा को सुप्रीम कोर्ट ने सीएम पद से हटाया, परवेज इलाही होंगे पंजाब के नए सीएम
डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को आज बड़ा झटका लगा है। अब उनके बेटे हमजा को पंजाब के मुख्यमंत्री पद से हटना पड़ा रहा है। गौरतलब है कि पाक सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए पंजाब के सीएम पद से उतार दिया है, जबकि परवेज इलाही को पंजाब का नया सीएम बनाने कि लिए कहा है। बताया जा रहा है कि सत्ता में वापसी के बाद शहबाज शरीफ को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला इमरान खान की पार्टी पीटीआई के पक्ष में रहा।
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को डिप्टी स्पीकर मोहम्मद मजारी के फैसले को गैरकानूनी बताया है। सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब के राज्यपाल बलीघ उर रहमान को साफ निर्देशित किया है कि वह परवेज इलाही को सीएम पद की शपथ दिलाएं। ये भी कहा गया है कि अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो पाक राष्ट्रपति आरिफ अल्वी यह शपथ दिलाएंगे। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद पाकिस्तान सियासत में भूचाल आ गया है।
— ANI Digital (@ani_digital) July 26, 2022
अब सुप्रीम कोर्ट ने पंजाबी की सत्ता का बागडोर परवेज इलाही को सौंपा है क्योंकि मतदान में इलाही को 186 वोट मिले हैं, जबकि हमजा को 179 वोट मिले थे। यह फैसला सुप्रीम कोर्ट की तीन जजों की बेंच ने सुनाई है। इस बेंच में पाक सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश उमर अता बंदियाल, न्यायमूर्ति मुनीब अख्तर व न्यायमूर्ति इजाजुल अहसन शामिल थे।
जानें पूरा मामला
गौरतलब है कि हमजा शहबाज ने बीते शनिवार को पंजाब प्रांत के सीएम पद लकी शपथ ली थी। इससे एक पहले वह मात्र तीन मतों के अंतर से एक बार फिर निर्वाचित हुए थे। हालांकि, उनके इस जीत के बाद देशभर में भारी विरोध-प्रदर्शन हुए। बाद में विपक्षी उम्मीदवार चौधरी परवेज इलाही ने उनकी जीत को पाक सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी। फिर सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर मतदान हुआ। हमजा को चुनाव में विजेता घोषित किया गया। पंजाब की 386 सदस्यों वाली विधानसभा में हमजा की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज को 179 वोट मिले जबकि इलाही को 176 वोट मिले थे।
हालांकि इसमें सबसे बड़ा मोड तब आया, जब विधानसभा उपाध्यक्ष दोस्त मोहम्मद माजरी ने चौधरी परवेज इलाही के 10 मतों को खारिज कर दिया था। जिसके बाद हमजा महज तीन मतों के अंतर से जीतकर पंजाब के सीएम बन गए। पीएमएल-क्यू पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) का सहयोगी दल है। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को विधानसभा उपाध्यक्ष के फैसले असंवैधानिक करार दिया है और कोर्ट ने 10 वोट और जोड़कर इलाही को 186 वोट जबकि हमजा को 179 वोट बताया। इसी आधार पर हमजा को सीएम पद से सुप्रीम कोर्ट ने हटाया है।
Created On :   26 July 2022 10:32 PM IST