उत्तर कोरिया रूस सहित सभी तरह के साइबर अपराधियों के साथ काम करता है
- उत्तर कोरिया रूस सहित सभी तरह के साइबर अपराधियों के साथ काम करता है: यूएस
डिजिटल डेस्क, वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने मंगलवार को कहा कि उत्तर कोरिया के पास जरूरी साइबर क्षमताएं हैं और वह रूस सहित सभी तरह के साइबर अपराधियों के साथ काम करता है।
समाचार एजेंसी योनहाप ने बताया कि राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रूसी साइबर हमलों की चेतावनी के बाद यह टिप्पणी की। सुलिवन ने एक प्रेस वार्ता में कहा, मैं आमतौर पर केवल इतना कह सकता हूं कि उत्तर कोरिया की साइबर क्षमताएं दुनियाभर में फैली हुई हैं और वे सभी तरह के साइबर अपराधियों के साथ काम करते हैं, जिनमें रूसी साइबर अपराधी भी शामिल हैं।
सुलिवन ने आगे कहा कि आज मेरे पास आपके लिए इससे ज्यादा बताने के लिए कुछ नहीं है। बाइडेन ने सोमवार को अमेरिकी कारोबारियों से रूस के साइबर हमलों के प्रति सतर्क रहने को कहा है।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक व्यापार बैठक से पहले कहा, उनके पास हम सभी पर साइबर हमले करने की अपार क्षमताएं हैं। दरअसल, उत्तर कोरिया 7,000 से ज्यादा प्रशिक्षित हैकरों की एक सेना संचालित करता है, जिनमें से कई चीन और रूस में स्थित हैं।
आईएएनएस
Created On :   23 March 2022 9:30 AM IST