पुर्तगाल में प्रवेश के लिए अब निगेटिव कोरोना टेस्ट की जरूरत नहीं

Negative corona test no longer needed to enter Portugal
पुर्तगाल में प्रवेश के लिए अब निगेटिव कोरोना टेस्ट की जरूरत नहीं
कोरोना महामारी पुर्तगाल में प्रवेश के लिए अब निगेटिव कोरोना टेस्ट की जरूरत नहीं
हाईलाइट
  • बीते 24 घंटे में कोरोना के 41
  • 511 नए मामले

डिजिटल डेस्क, लिस्बन। पुर्तगाली मंत्रिपरिषद ने फैसला किया है कि सोमवार से पुर्तगाल में प्रवेश करने के लिए एक निगेटिव कोरोना टेस्ट की जरूरत नहीं है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने एक आधिकारिक बयान के हवाले से कहा कि उस तारीख से, केवल यूरोपीय संघ से डिजिटल टीकाकरण प्रमाणपत्र या विधिवत मान्यता प्राप्त अन्य प्रमाण प्रस्तुत करना आवश्यक है।

पुर्तगाली क्षेत्र के अंदर सरकार ने इनडोर सार्वजनिक स्थानों में प्रवेश के लिए एंटीजन टेस्ट की वैधता को कम कर दिया, जो अब पहले 24 घंटे के भीतर किया जाना है। पुर्तगाल में बीते 24 घंटे में कोरोना के 41,511 नए मामले सामने आए और 44 लोगों की मौत हुई है, जिससे राष्ट्रीय में संख्या क्रमश: बढ़कर 2,884,540 और 20,171 हो गई है।

 

(आईएएनएस)

Created On :   6 Feb 2022 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story