मुहिद्दीन यासीन ने मलेशिया के नए प्रधानमंत्री के रूप में ली शपथ
- मुहिद्दीन यासीन बने मलेशिया के नए प्रधानमंत्री
- महातिर मोहम्मद के इस्तीफा देने के बाद मुहिद्दीन यासीन बने प्रधानमंत्री
डिजिटल डेस्क, कुआलालंपुर। मलेशिया के गृह मामलों के पूर्व मंत्री मुहिद्दीन यासीन (Muhyiddin Yassin) ने रविवार को मलेशिया (Malaysia) के आठवें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, मुहिद्दीन को महातिर मोहम्मद (Mahathir Mohamad) के 24 फरवरी के इस्तीफे के बाद प्रधानमंत्री बनाया गया। महातिर 2018 में हुए आम चुनावों के बाद से पद पर थे।
मुहिद्दीन के शपथ ग्रहण समारोह का सीधा प्रसारण किया गया। उन्होंने पारंपरिक मलय परिधान पहन रखा था और नेशनल पैलेस में मलेशिया के किंग सुल्तान अब्दुल्ला सुल्तान अहमद शाह के सामने देश और जनता की सेवा करने का संकल्प लिया। इस समारोह में मुहिद्दीन के राजनीतिक सहयोगियों ने भाग लिया।
72 वर्षीय मुहिद्दीन ने 2009 से 2015 तक पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रजाक की सरकार में उपप्रधानमंत्री के रूप में काम किया था। उन्होंने महातिर के मंत्रिमंडल में गृह मंत्री के रूप में अपनी सेवा दी थी।
Created On :   1 March 2020 10:00 AM IST