दक्षिण कोरिया में कोरोना के 37,000 से ज्यादा नए मामले दर्ज
डिजिटल डेस्क, सोल। दक्षिण कोरिया में मंगलवार को बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के 37,360 नए मामले सामने आए। यह आंकड़ा पिछले दो महीने के उच्चतम स्तर 37,000 से अधिक है। कोरिया रोग नियंत्रण और रोकथाम एजेंसी (केडीसीए) ने कहा कि 11 मई के बाद मंगलवार को सबसे अधिक नए मामले दर्ज किए गए है, जिससे यह आंकड़ा बढ़कर 18,561,861 पर पहुंच गया है।
योनहाप समाचार एजेंसी के मुताबिक, इसी अवधि में, कोरोना से 7 लोगों की मौत हुई। जिससे मरने वालों की संख्या 24,668 हो गई। मृत्यु दर 0.13 प्रतिशत दर्ज की गई।वहीं, गंभीर रूप से बीमार मरीजों की संख्या सोमवार को 74 हो गई।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   12 July 2022 12:31 PM IST