मिशन दक्षिण-पूर्व एशिया : सिंगापुर में भारतीयों से मिले पीएम मोदी
डिजिटल डेस्क, कुआलालंपुर। साउथ ईस्ट एशिया के तीन देशों इंडोनेशिया,मलेशिया और सिंगापुर की पांच दिवसीय यात्रा पर निकले भारत के पीएम नरेंद्र मोदी आज इंडोनेशिया के बाद मलेशिया पहुंच गए हैं। मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर से 30 किमी दूर स्थित पुत्रजया में उन्होंने मलेशियाई पीएम डॉ. महातिर मोहम्मद से मुलाकात की। पीएम मोदी ने कहा कि डॉ महातिर मोहम्मद से मुलाकात की खुशी हुई, उन्होंने गर्मजोशी से मेरा स्वागत किया, इसके लिए मैं उनका धन्यवाद करता हूं। भारत-मलेशिया संबंधों को मजबूत बनाने के लिए हमारे पास उत्पादक चर्चाएं थीं। पीएम मोदी मलेशिया के बाद सिंगापुर के लिए रवाना हो गए हैं। सिंगापुर पहुंच कर पीएम मोदी फुलर्टन होटल के बाहर भारतीय समुदाय के के लोगों से मिले।
PM Narendra Modi meets members of the Indian community outside Fullerton Hotel in Singapore pic.twitter.com/qeq0Bn1mhw
— ANI (@ANI) May 31, 2018
Prime Minister Narendra Modi emplanes for Singapore from Malaysia"s Kuala Lumpur. pic.twitter.com/HVGNKPLjx0
— ANI (@ANI) May 31, 2018
Malaysia: Prime Minister Modi meets Malaysian Prime Minister Mahathir Bin Mohamad in Kuala Lumpur. pic.twitter.com/2ZL9bEnhdO
— ANI (@ANI) May 31, 2018
पुत्रजया में मोदी का महातिर ने किया स्वागत
डॉ. महातिर मोहम्मद उनका पुत्रजया में स्वागत किया। ज्ञात हो कि पीएम महातिर मोहम्मद की पार्टी पकातन हरपन पार्टी (अलाइन्स आफ होप) ने 10 मई को बारिसन राष्ट्रीय गठबंधन को पराजित कर सत्ता पर कब्जा किया है। यह गठबंधन मलेशिया में ब्रिटिश शासन से मुक्त होने के बाद के 61 सालों से शासन कर रहा है। डॉ. महतिर की पार्टी ने 222 सीटों वाली मलेशियाई पार्लियामेंट में 122 सीटें जीती थीं।
Saya bergembira untuk bertemu Tun Dr Mahathir Mohamad. Saya berterima kasih kepadanya untuk sambutan yang baik. Kami mengadakan perbincangan yang produktif untuk memperkukuhkan lagi kerjasama di antara India-Malaysia. @chedetofficial pic.twitter.com/aexSRWIXdD
— Narendra Modi (@narendramodi) May 31, 2018
मलेशिया से प्राचीन काल से बेहतर संबंध
2015 के बाद से पीएम मोदी की यह दूसरी मलेशिया यात्रा है। भारत और मलेशिया के बीच प्रचीन काल से ही ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंध रहे हैं। मलेशिया में प्रवासी भारतीयों की काफी संख्या है। मलेशिया की आबादी में प्रवासी भारतीयों का योगदान 7 फीसदी है। डॉ. महातिर मोहम्मद सबसे अधिक समय तक मलेशिया के प्रधानमंत्री रहे हैं।
Glad to have met Tun Dr. Mahathir Mohamad. I thank him for the warm welcome. We had productive discussions on further cementing India-Malaysia ties. @chedetofficial pic.twitter.com/o8n7aMMS7e
— Narendra Modi (@narendramodi) May 31, 2018
बेहतर व्यापारिक रिश्तों की उम्मीद
व्यापारिक रिश्तों के लिहाज से देखा जाए तो भारत और मलेशिया के बीच 2017 में 10.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर का द्विपक्षी व्यापार हुआ था। यह 2020 तक 25 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो जाने की उम्मीद है।
Tun Dr. Mahathir Mohamad and PM @narendramodi discussed ways to boost economic and cultural relations between India and Malaysia. @chedetofficial pic.twitter.com/UKXqyzfePF
— PMO India (@PMOIndia) May 31, 2018
मोदी अंतिम पड़ाव होगा सिंगापुर
पीएम मोदी सिंगापुर में फुलेर्टन होटल में रुकेंगे। सिंगापुर यात्रा के दौरान वह मैरीना वे सैंड्स कन्वेंशन सेंटर में इंडिया-सिंगापुर इंटरप्राइज एंड एनोवेशन एक्जिबिशन का भी दौरा करेंगे। एक्जिबिशन में हिस्सा लेने के बाद पीएम मोदी एक बिजनेस और कम्यूनिटी इवेंट में भी हिस्सा लेंगे। इसके बाद पीएम मोदी रात्रिभोज के अवसर पर मलेशिया के प्रमुख उद्योगों के मुख्य कार्यकारियों के साथ बिजनेस राउन्ड टेबल कांफ्रेंस में भाग लेंगे।
बेहतर रणनीतिक साझीदार हैं तीनों देश
सोमवार को जारी किए गए एक बयान में विदेश मंत्रालय ने कहा था कि आसियान क्षेत्र में स्थित इंडोनेशिया, मलेशिया और सिंगापुर भारत के निकट रणनीतिक साझीदार हैं। भारत अपनी एक्ट ईस्ट नीति के तहत आसियान क्षेत्र में स्थित देशों के साथ द्विपक्षीय रिश्ते बेहतर करने का प्रयास कर रहा है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि पीएम मोदी की इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के नेताओं को द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संबंधों पर विस्तार से बातचीत करने का अवसर मिलेगा।
Created On :   31 May 2018 10:02 AM IST