म्यांमार के 37 शहरों में मार्शल लॉ घोषित
- कानून का शासन और शांति
डिजिटल डेस्क, यंगून। म्यांमार की राज्य प्रशासन परिषद ने देश के चार क्षेत्रों और चार राज्यों के 37 शहरों में मार्शल लॉ घोषित कर दिया है। गुरुवार रात जारी परिषद के आदेशों के अनुसार इन 37 शहरों में सागिंग क्षेत्र से 11, चिन से सात, मैगवे और बागो क्षेत्र से पांच-पांच, कयाह से चार, तनिंथयी और कायिन से दो-दो और मोन राज्य से एक हैं। यह जानकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने दी।
परिषद ने एक बयान में कहा, परिषद ने संबंधित सैन्य कमांड के कमांडरों को सुरक्षा करने, कानून का शासन और शांति बनाए रखने के लिए प्रशासनिक और न्यायिक शक्ति दी। यह कदम देश में आपातकाल की स्थिति को छह महीने के लिए बढ़ाए जाने के एक दिन बाद आया है।
आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   3 Feb 2023 9:00 AM IST