कोविड-19 : संयुक्त राष्ट्र के 189 कर्मचारी कोरोना संक्रमित, अब तक तीन की मौत

Kovid-19: 189 UN employees infected
कोविड-19 : संयुक्त राष्ट्र के 189 कर्मचारी कोरोना संक्रमित, अब तक तीन की मौत
कोविड-19 : संयुक्त राष्ट्र के 189 कर्मचारी कोरोना संक्रमित, अब तक तीन की मौत

डिजिटल डेस्क, संयुक्त राष्ट्र। कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रकोप से संयुक्त राष्ट्र भी अछूता नहीं है। दुनिया भर में फैले पूरे यूएन सिस्टम में रविवार शाम तक कोविड-19 संक्रमण से संक्रमित हुए संयुक्त राष्ट्र के कर्मचारियों की संख्या तीन मौतों सहित कुल 189 रही। एक प्रवक्ता ने इस बात की जानकारी दी।

कोरोना के खिलाफ एक्शन: G-20 देशों के वित्त मंत्री, केंद्रीय बैंक के गवर्नर 15 अप्रैल को करेंगे बैठक

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के उप-प्रवक्ता फरहान हक के हवाले से कहा, महामारी की शुरुआत से लेकर यूएन सिस्टम में रविवार शाम तक कोविड-19 संक्रमण के 189 मामले देखने को मिले, जिनमें से संयुक्त राष्ट्र के तीन कर्मचारियों की मौत हो गई है।

COVID-19: अमेरिका का बुरा हाल, मामले 5 लाख 60 हजार पार, 22 हजार से ज्यादा की मौत

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने 13 मार्च को सभी स्टाफ सदस्यों को न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में कोविड-19 के प्रसार को कम करने के लिए 16 मार्च से 12 अप्रैल तक वर्क फ्रॉम होम और दूर से काम करने के निर्देश दिए थे। बाद में 1 अप्रैल को उन्होंने टेलीकम्यूटिंग (इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की मदद से कहीं से भी बैठकर काम करने) के लिए अपने आदेश को 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया।

 

Created On :   14 April 2020 5:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story