COVID-19 Effect: इटली में लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ा, प्रधानमंत्री ग्यूसेप कोंते ने की घोषणा

Italy extended national lockdown until 3 May Novel Coronavirus Crisis COVID 19 Pandemic outbreak in Italy PM Giuseppe Conte
COVID-19 Effect: इटली में लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ा, प्रधानमंत्री ग्यूसेप कोंते ने की घोषणा
COVID-19 Effect: इटली में लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ा, प्रधानमंत्री ग्यूसेप कोंते ने की घोषणा

डिजिटल डेस्क, रोम। इटली में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बीच देश में लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। प्रधानमंत्री ग्यूसेप कोंते ने महामारी के संकट के बीच लॉकडाउन को कम से कम अतिरिक्त 20 दिनों की अवधि के लिए बढ़ाया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, महामारी के मद्देनजर पीएम कोंते समय-समय पर लॉकडाउन की शर्तों को मजबूत करने के साथ-साथ इसकी अवधि को बढ़ाते आ रहे हैं और अब संक्रमण को लेकर दिए गए सबसे पहले आदेश लागू होने के करीब एक महीने बाद शुक्रवार को प्रधानमंत्री ने यह घोषणा की है।

Covid19 Crisis: अमेरिका में 24 घंटे में 1783 लोगों की मौत, 20 लाख से अधिक टेस्ट

लॉकडाउन को मिले इस विस्तार से पहले महामारी से निपटने के लिए लागू की गई पाबंदियों को सोमवार को हटाया जाना था, हालांकि कोंते और ट्रेड यूनियन के लीडरों की गुरुवार को हुई बैठक के बाद मीडिया में यह खबरे आने लगी की लॉकडाउन को मई तक बढ़ाया जाएगा। कोविड-19 के प्रकोप के बीच इटली यूरोप का वह पहला देश बना, जिसने सर्वप्रथम अपने यहां नेशनल लॉकडाउन लागू किया।

Lockdown: मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम मोदी की बैठक आज, लॉकडाउन पर होगा अंतिम फैसला !

इस निर्णय का सीधा मतलब है कि इटली के निवासी खाने के सामान को लेने व मेडिकल संबंधी यात्रा जैसे महत्वपूर्ण कारणों को छोड़कर अन्य और 20 दिनों तक अपने घरों से बाहर नहीं निकल सकते हैं। इटली विश्व में महामारी से बुरी तरह प्रभावित होने वाले देश में से एक है। देश में संक्रमण के चलते अब तक 18,849 मौतें हुईं हैं, जबकि कुल 1 लाख 47 हजार 577 लोग कोविड-19 से संक्रमित हुए हैं। इनमें से 30,455 मरीज ठीक हो चुके हैं।

अमेरिका: दुनिया का पहला देश जहां कोरोना से एक दिन में हुई 2 हजार से ज्‍यादा मौतें

 

Created On :   11 April 2020 4:28 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story