इजरायल ने सीरिया की राजधानी पर किए मिसाइल हमले
- हवाई हमले
डिजिटल डेस्क, दमिश्क। सीरिया की राजधानी दमिश्क में इजरायल ने सैन्य ठिकानों पर मिसाइल हमले किए हैं। समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, मिसाइल हमला शुक्रवार आधी रात को हुआ।
रिपोर्ट में कहा गया है कि सीरियाई हवाई सुरक्षा हमलों से शुरू हुई थी, जिसमें कई इजरायली मिसाइलों को मार गिराया गया था। दमिश्क में धमाकों की आवाज सुनी गई। रिपोर्ट में कहा गया है कि हमलों ने दमिश्क के दक्षिणी ग्रामीण इलाकों को भी निशाना बनाया।
ब्रिटेन स्थित युद्ध पर नजर रखने वाले सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि हमलों ने दमिश्क के ग्रामीण इलाकों और सैय्यदा जैनब क्षेत्र को निशाना बनाया, जहां लेबनान स्थित शिया आंदोलन और पार्टी हिज्बुल्लाह मौजूद है।
आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   17 Sept 2022 9:00 AM IST