ईरान में न्यूक्लियर पावर प्लांट के पास 5.1 तीव्रता का भूकंप, दर्ज की गई 38 किमी गहराई
डिजिटल डेस्क, तेहरान। ईरान के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में शुक्रवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.1 मापी गई। वहीं इसकी गहराई 38 किलोमीटर रही। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के मुताबिक यह भूकंप सुबह करीब 5 बजे (स्थानीय समय- रात के 1.53 बजे) पर आया, जिसका केंद्र दक्षिणी तट पर स्थित बूशहर शहर से 53 किमी की दूरी के बोराजन इलाके पर था।
An #earthquake with a 5.1 magnitude on the Richter scale shook some areas in #Bushehr province in Iran.
— Iran International English (@IranIntl_En) December 27, 2019
बता दें कि बोराजन में ईरान का न्यूक्लियर पावर प्लांट स्थित है। इस भूकंप से प्लांट में बड़े पैमाने पर नुकसान हो सकता था, लेकिन प्लांट को इस तरह से डिजाइन किया गया है, जिससे ज्यादा तीव्रता वाले भूकंपों से बचा जा सके। इसके अलावा प्रोविंशियल इमरजेंसी डिपार्टमेंट के अध्यक्ष जहांगीर दहकान ने बताया कि "रेड क्रिसेंट सोसाइटी, ग्राम पार्षदों और विभाग अधिकारियों द्वारा की गई जांच में अब तक किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है।"
बता दें कि इससे पहले 7 नवंबर को राजधानी तेहरान से लगभग 250 मील दूर स्थित उत्तर पश्चिम में टार्क काउंटी में भूकंप आया था। इस भूकंप में 5 लोगों की मौत हो गई थी और करीब 300 जख्मी हुए थे। ईरान में हर दिन कम से कम एक बार किसी न किसी स्थान पर भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं। साल 2003 में आए 6.6 तीव्रता के भूकंप ने ईरान के ऐतिहासिक शहर बाम को तबाह कर दिया था, जिसमें करीब 26 हजार लोगों की जान गई थी।
Created On :   27 Dec 2019 3:50 PM IST