भारतीय डेफलिंपियन ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर कारगिल और गलवान घाटी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी
- आगामी आयोजन के लिए ब्राजील की यात्रा करेगी डेफलिंपियनों की सबसे बड़ी टीम
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 24वें ग्रीष्मकालीन डेफलिंपिक्स के लिए ब्राजील रवाना होने से पहले विभिन्न खेल के 40 डेफलिंपियनों की एक टीम ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक का दौरा कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी है। भारत की 11 खेल के 65 डेफलिंपियनों की सबसे बड़ी टीम आगामी आयोजन के लिए ब्राजील की यात्रा करेगी।
कर्तव्य की पंक्ति में अडिग, निष्ठा, वीरता और बलिदान की एक लंबी परंपरा रखने वाले राष्ट्रीय युद्ध स्मारक भारतीय सशस्त्र बलों को समर्पित एक स्मारक आम लोगों के बीच एक विरासत स्थल के रूप में इंडिया गेट के बगल में स्थित है।
उल्लेखनीय रूप से टीम ने शहीदों को श्रद्धांजलि देने में गहरी रुचि दिखाई और उन्होंने कारगिल युद्ध और गलवान घाटी युद्ध के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी, जिनके नाम स्मारक बलिदान के चक्र पर अंकित थे।
विभिन्न युद्धों के बारे में स्मारक पर अंकित उद्धरणों को पढ़कर, बैडमिंटन, तैराकी, कुश्ती, टेबल टेनिस, लॉन टेनिस, एथलेटिक्स इत्यादि जैसे विभिन्न खेलों के एथलीट यह जानने के लिए उत्साहित थे कि कैसे हमारे जवानों ने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया।
(आईएएनएस)
Created On :   27 April 2022 9:30 PM IST