UN में भारत ने पाक को दिया करारा जवाब, कहा- इमरान का भाषण नफरत से भरा
- मैत्रा ने कहा- इमरान खान का भाषण नफरत से भरा था
- भाषण में झूठ भी शामिल था
- यूएन में भारत की प्रथम सचिव विदिशा मैत्रा ने पाकिस्तान को दिया जवाब
डिजिटल डेस्क, संयुक्त राष्ट्र। भारत ने संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के आरोपों का करारा जबाव दिया है। सुयंक्त राष्ट्र में भारत की पहली सचिव विदिशा मैत्रा ने कहा, इमरान खान ने संयुक्त राष्ट्र के मंच का गलत इस्तेमाल किया है। इमरान खान का भाषण भड़काऊ और नफरत से भरा था। विदिशा मैत्रा ने पाकिस्तान के दावों की पोल खोलते हुए कहा, क्या पाकिस्तान इस बात को स्वीकार करेगा कि वो दुनिया का एकमात्र देश है जो ऐसे शख्स को पेंशन देता है जिसे संयुक्त राष्ट्र ने अल कायदा और ISIS जैसे आतंकियों की लिस्ट में रखा है। विदिशा मैत्रा ने कहा, पाक पीएम इमरान ने कश्मीर को लेकर जो कुछ भी कहा वह सब झूठ है।
#WATCH Vidisha Maitra, First Secretary MEA exercises India"s right of reply to Pakistan PM Imran Khan"s speech says, "Can Pakistan PM confirm the fact it is home to 130 UN designated terrorists and 25 terrorist entities listed by the UN, as of today?" pic.twitter.com/vGFQH1MIql
— ANI (@ANI) September 28, 2019
भारत के जवाब देने के अधिकार (राइट टू रिप्लाई) का इस्तेमाल करते हुए विदिशा मैत्रा ने शनिवार को कहा कि, पाक पीएम ने UN के मंच का गलत इस्तेमाल करते हुए नफरत भरा भाषण दिया। कश्मीर ही नहीं भारतीय मुसलमानों को लेकर इमरान के प्रॉपेगैंडे का जवाब देते हुए विदिशा ने कहा, भारतीयों को आतंकवाद की फैक्ट्री चलाने वाले देश से नसीहत लेने की जरूरत नहीं है।
Vidisha Maitra, First Secretary MEA exercises India"s right of reply to Pakistan PM Imran Khan"s speech: Citizens of India do not need anyone else to speak on their behalf, least of all those who have built an industry of terrorism from the ideology of hate. https://t.co/sK89cd3VVy pic.twitter.com/sLkB7YXUei
— ANI (@ANI) September 28, 2019
विदिशा मैत्रा ने कहा, मानवाधिकार की बात करने वाले पाकिस्तान को सबसे पहले पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की हालत देखनी चाहिए जिनकी संख्या 23 प्रतिशत से 3 प्रतिशत पर पहुंच गई है। पाकिस्तान इतिहास न भूले और उसे याद रखना चाहिए कि 1971 में उन्होंने अपने लोगों के साथ क्या किया था। पाकिस्तान ने यूएन के मंच का दुरुपयोग किया और गुमराह करने की कोशिश की। पाकिस्तान ओसामा बिन लादेन का समर्थक रहा है।
Vidisha Maitra: This a country that has shrunk the size of its minority community from 23% in 1947 to 3% todayhas subjected Christians,Sikhs,Ahmadiyas,Hindus,Shias, Pashtuns, SindhisBalochis to draconian blasphemy laws, systemic persecution, blatant abuse and forced
— ANI (@ANI) September 28, 2019
conversions pic.twitter.com/aJHS0PSJCH
विदिशा मैत्रा ने कहा, इमरान खान ने परमाणु युद्ध की धमकी दी। ये राजनीतिक अस्थिरता है, न कि एक राष्ट्र की राजनीतिक कुशलता। भारत ने संयुक्त राष्ट्र में इमरान के दिए भाषण को हेट स्पीच बताते हुए कहा, उन्होंने इस वैश्विक मंच का दुरुपयोग किया। भारत ने इमरान के नस्लीय संहार, ब्लड बाथ, नस्लीय सर्वोच्चता, बंदूकें उठा लो, आखिर तक लड़ेंगे जैसे एक-एक शब्दों को गिनाते हुए कहा, यह उनकी मध्यकालीन मानसकिता को दिखाता है। विदिशा ने यूएन में साफ कहा कि इमरान खान की बोली गई हर बात झूठ है।
Vidisha Maitra, First Secy MEA: Will Pakistan deny that Financial Action Task Force has put the country on notice for its violations of more than 20 of the 27 key parameters?And would PM Imran Khan deny to the city of New York that he was an open defender of Osama bin Laden? pic.twitter.com/d7GVxXuH03
— ANI (@ANI) September 28, 2019
विदिशा मैत्रा ने सवाल करते हुए कहा, पाकिस्तान को फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स ने 27 प्रमुख मापदंडों में से 20 से अधिक के उल्लंघन के मामले में नोटिस दिया, क्या इसे वह झुठला देगा? क्या पाकिस्तान इस तथ्य की पुष्टि कर सकता है कि वह संयुक्त राष्ट्र द्वारा सूचीबद्ध 130 आतंकियों और 25 आतंकी संस्थाओं का पनाहगाह आज भी है?
Vidisha Maitra: For someone who was once a cricketer and believed in the gentleman’s game, today’s speech bordered on crudeness of the variety that is reminiscent of the guns of Darra Adam Khel. https://t.co/AlnewWHdAc
— ANI (@ANI) September 28, 2019
Created On :   28 Sept 2019 9:34 AM IST