कोरोना के वैश्विक मामलों में वृद्धि, 40.81 करोड़ से ज्यादा हुए केस
- कोरोना के वैश्विक मामलों में वृद्धि
- 40.81 करोड़ से ज्यादा हुए केस
डिजिटल डेस्क, वाशिंगटन। दुनियाभर में कोरोनावायरस के मामले बढ़कर 40.81 करोड़ हो गए है। इस महामारी से अब तक कुल 58 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई है जबकि 10.16 अरब से ज्यादा का वैक्सीनेशन हुआ है। ये आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने साझा किए हैं।
यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने शनिवार की सुबह नए अपडेट में बताया कि वर्तमान वैश्विक मामले, मरने वालों और टीकाकरण की कुल संख्या बढ़कर क्रमश: 408,157,822, 5,800,640 और 10,168,415,394 हो गई है।
सीएसएसई के अनुसार, दुनिया के सबसे ज्यादा मामलों और मौतों 77,608,377 और 918,206 के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है।
कोरोना मामलों में भारत दूसरा सबसे प्रभावित देश है, जहां कोरोना के 42,536,137 मामले हैं जबकि 507,177 लोगों की मौत हुई है, इसके बाद ब्राजील में कोरोना के 27,299,336 मामले हैं जबकि 637,467 लोगों की मौत हुई हैं।
सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, 50 लाख से ज्यादा मामलों वाले अन्य सबसे प्रभावित देश फ्रांस (21,646,561), यूके (18,346,553), रूस (13,526,183), तुर्की (12,748,341), जर्मनी (12,127,767), इटली (11,991,109), स्पेन (10,604,200), अर्जेटीना (8,716,940), ईरान (6,761,855), कोलंबिया (6,007,991), नीदरलैंड (5,524,764), पोलैंड (5,328,492) और मैक्सिको (5,226,269) है।
जिन देशों ने 100,000 से ज्यादा मौतों का आंकड़ा पार कर लिया है, उनमें रूस (332,010), मैक्सिको (311,554), पेरू (207,737), यूके (159,909), इटली (150,555), इंडोनेशिया (144,958), कोलंबिया (136,764), फ्रांस (135,534) ईरान (133,437), अर्जेटीना (123,859), जर्मनी (119,729), यूक्रेन (109,206) और पोलैंड (107,757) शामिल हैं।
आईएएनएस
Created On :   12 Feb 2022 9:30 AM IST