इमरान खान ने हार का ठीकरा विदेशी साजिश के बाद न्यायपालिका पर फोड़ा, कह डाली ये बड़ी बात 

Imran Khan blamed the defeat on the Supreme Court, said this big thing
इमरान खान ने हार का ठीकरा विदेशी साजिश के बाद न्यायपालिका पर फोड़ा, कह डाली ये बड़ी बात 
पाकिस्तान राजनीतिक हलचल इमरान खान ने हार का ठीकरा विदेशी साजिश के बाद न्यायपालिका पर फोड़ा, कह डाली ये बड़ी बात 
हाईलाइट
  • मेरी सरकार को एक विदेशी साजिश के तहत हटाया गया

डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। पाकिस्तान की सत्ता से बेदखल होने के बाद इमरान खान हमलावर दिख रहे हैं। सत्ता से बाहर होने में विदेशी साजिश बताने वाले इमरान खान ने अब पाकिस्तान की न्यायपालिका को ही कठघरे में खड़ा कर दिया है। पाकिस्तान के आगामी चुनाव की तैयारी में जुटे इमरान खान ने कायदे आजम के मकबरे सटे बाग-ए-जिन्ना ग्राउंड में रैली को संबोधित करते हुए फिर दोहराया कि उनकी सरकार को एक विदेशी साजिश के तहत हटाया गया। तथा पाक सुप्रीम कोट को भी नहीं छोड़ा और कहा कि ये मेरे दिल में हमेशा रहेगा कि सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने के लिए आधी रात को भी अदालतें खोली गई।

न्यायपालिका पर निशाना

इमरान खान अविश्वास प्रस्ताव की वोटिंग में हारने के बाद लगातार यही आरोप लगा रहे थे कि मेरे पीछे विदेशी ताकतों का हाथ है। लेकिन एक कार्यक्रम को दौरान उन्होंने सुप्रीम कोर्ट पर हार का ठीकरा फोड़ना शुरू कर दिया। इमरान ने कहा कि मुशर्ऱफ युग में एक स्वतंत्र न्यायपालिका के लिए कैद किया गया था।

खान ने न्यायपालिका पर बड़ा हमला बोला और कहा कि जब संसद में खरीद फरोख्त हो रही थी और राजनेता पैसे के लिए अपनी ईमान बेच रहे थे। तब उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की थी? उन्होंने अपने सम्मानित निर्वाचन क्षेत्रों और देश के संविधान के लोगों के साथ विश्वासघात नहीं किया? इमरान ने आगे कहा कि क्या हमारा कानून किसी अंतर्राष्ट्रीय साजिश का हिस्सा बनने की अनुमति देता है? 

पाकिस्तान में लागू होगा शरीफ माफिया सिद्धांत!

एक रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान ने बीते शनिवार को कहा कि अगर पाकिस्तान के 20 करोड़ लोगों को गुलाम बनाने की अंतर्राष्ट्रीय साजिश सफल हो जाती है। फिर कोई अमेरिका के खतरों का सामना नहीं कर पाएगा। इमरान ने मौजूदा पीएम शहबाज शरीफ पर हमला बोला कि शहबाज पीटीआई के खिलाफ अपने शरीफ माफिया सिद्धांत" का इस्तेमाल करने की कोशिश करेंगे। वह अपने खुद के अंपायरों और नौकरशाहों को नियुक्त करेंगे। एफआईए और एनएबी में पीटीआई के खिलाफ केस करेंगे और चुनावों में धांधली करने की कोशिश करेंगे।


शहबाज शरीफ जमानत पर बाहर 

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान ने वर्तमान पीएम शहबाज शरीफ पर घेरते हुए कहा कि वह  एनएबी और एफआईए में 40 अरब रुपये के मामलों का सामना कर रहे हैं। पीटीआई अध्यक्ष ने सत्ताधारी पीएम शहबाज को माफिया बताया और कहा कि विदेशी फंडिंग मामले को पीटीआई से दूर करने के लिए एक उपकरण के रूप इस्तेमाल करेगा। हालांकि इमरान ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर हमें दीवार के खिलाफ धक्का दिया गया फिर गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। गौरतलब है कि इमरान खान सत्ता से बेदखल होने के बाद सत्ताधारी पार्टी के खिलाफ लगातार हमलावर दिख रहे हैं।


 

Created On :   17 April 2022 11:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story