मोदी के इस कदम से IMF खुश, साल 2020 में 7% तक बढ़ सकती है GDP ग्रोथ
डिजिटल डेस्क वॉशिंगटन। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने भारत सरकार के कॉर्पोरेट टैक्स में कटौती के फैसले को सही ठहराया है। IMF ने कहा कि इस फैसले से भारत में फॉरेन इनवेस्टमेंट में इजाफा करने के लिए मदद मिलेगी। IMF के निदेशक (एशिया एंड पैसिफिक डिपार्टमेंट) चेंगयॉन्ग री ने साल 2020 में भारत की GDP ग्रोथ 7 फीसदी तक पहुंचने की संभावना व्यक्त की है। साथ ही उन्होंने मौजूदा वित्त वर्ष में देश की GDP ग्रोथ 6.1% तक रहने की उम्मीद भी जताई है।
चेंगयॉन्ग ने कहा कि "हमारा मानना है कि भारत में अभी भी राजकोषीय स्थान सीमित है इसलिए उन्हें सचेत रहना होगा। हम उनके कॉर्पोरेट इनकम टैक्स कटौती का समर्थन करते हैं, क्योंकि यह निवेश पर सकारात्मक प्रभाव डालेगा।" साथ ही उन्होंने बताया कि "भारत में पिछली दो तिमाहियों में मंदी के बाद, इस वित्त वर्ष में इकोनॉमी के 6.1 फीसदी तक बढ़ने की उम्मीद है और 2020 में 7 फीसदी तक रह सकती है।"
बता दें कि मंगलवार को IMF ने अपनी ताजा रिपोर्ट में भारत की GDP ग्रोथ का अनुमान घटा दिया था। इसके बाद IMF ने साल 2020 में इसमें सुधार होने की उम्मीद जताई है।
Created On :   19 Oct 2019 3:33 PM IST