दुनियाभर में संक्रमितों की संख्या 27 करोड़ 54 लाख, मरने वालों का आंकड़ा 53 लाख से ज्यादा

Global cases of corona increased to 27.54 crores
दुनियाभर में संक्रमितों की संख्या 27 करोड़ 54 लाख, मरने वालों का आंकड़ा 53 लाख से ज्यादा
वर्ल्ड कोरोना दुनियाभर में संक्रमितों की संख्या 27 करोड़ 54 लाख, मरने वालों का आंकड़ा 53 लाख से ज्यादा
हाईलाइट
  • 8 अरब 72 करोड़ से ज्यादा लोग हुए वैक्सीनेट

डिजिटल डेस्क, वाशिंगटन। दुनियाभर में कोरोनावायरस के मामले बढ़कर 27.54 करोड़ हो गए हैं। इसी के साथ अब तक कोरोना से 53.6 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई है जबकि 8.72 अरब से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है। ये आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने साझा किए हैं। मंगलवार सुबह अपने नए अपडेट में, यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने बताया कि वर्तमान वैश्विक मामले, मरने वालों और टीकाकरण की कुल संख्या क्रमश: बढ़कर 275,438,382 , 5,360,382 और 8,726,609,684 हो गई है।

सीएसएसई के अनुसार, दुनिया के सबसे ज्यादा मामलों और मौतों 51,097,528 और 807,945 के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है। कोरोना मामलों में दूसरा सबसे प्रभावित देश भारत है, जहां कोरोना के 34,746,838 मामले हैं जबकि 477,554 लोगों की मौत हुई है, इसके बाद ब्राजील में कोरोना के 22,215,856 मामले हैं जबकि 617,873 लोगों की मौत हुई है।

सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, 50 लाख से ज्यादा मामलों वाले अन्य सबसे प्रभावित देश यूके (11,518,116), रूस (10,064,290), तुर्की (9,191,851), फ्रांस (8,745,272), जर्मनी (6,834,488), ईरान (6,173,369), स्पेन (5,535,231), इटली (5,405,360), अर्जेटीना (5,395,044) और कोलंबिया (5,109,022) हैं।

जिन देशों ने 100,000 से ज्यादा लोगों की मौतों का आंकड़ा पार कर लिया है, उनमें मेक्सिको (297,863), रूस (292,331), पेरू (202,225), यूके (147,722), इंडोनेशिया (144,013), इटली (135,778), ईरान (131,124), कोलंबिया (129,487), फ्रांस (122,702), अर्जेटीना (116,930) और जर्मनी (108,484) शामिल हैं।

(आईएएनएस)

Created On :   21 Dec 2021 9:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story