जर्मनी: 2020 के पहले ही दिन क्रेफेल्ड जू में लगी आग, 30 जानवरों की दर्दनाक मौत

Germany: Krefeld Zoo Fire Kills 30 Animals caused sky lanterns
जर्मनी: 2020 के पहले ही दिन क्रेफेल्ड जू में लगी आग, 30 जानवरों की दर्दनाक मौत
जर्मनी: 2020 के पहले ही दिन क्रेफेल्ड जू में लगी आग, 30 जानवरों की दर्दनाक मौत
हाईलाइट
  • आग की चपेट में दर्जनों बंदर
  • कई पक्षी और चमगादड़ की मौत
  • क्रेफेल्ड जू में स्काई लेंटर्न्स के कारण आग लगी : पुलिस
  • जू में करीब 200 प्रजातियों के लगभग हजार पशु - पक्षी रहते हैं

डिजिटल डेस्क, क्रेफेल्ड। साल 2020 के पहले ही दिन यानी बुधवार को जर्मनी के क्रेफेल्ड शहर के जू (चिड़ियाघर) में आग लग गई। इस आग की चपेट में आने से बेजुबान 30 जानवरों की दर्दनाक मौत हो गई। स्थानीय मीडिया ने इस हादसे को जर्मनी में दशकों में हुए हादसों में से सबसे भयानक हादसा करार दिया है। साथ ही क्रेफेल्ड जू ने भी इस घटना को अविश्वसनीय त्रासदी करार देते हुए बताया कि हादसे में दो गोरिल्ला बच गए। हालांकि वे भी आंशिक रूप से घायल हैं, जिनका उपचार जारी है।

क्रेफेल्ड पुलिस का कहना है कि यह आग स्काई लेंटर्न्स के कारण लगी होंगी, जो नए साल का जश्न मनाने के लिए आसमान में छोड़े गए थें। पुलिस ने बताया कि लोगों को आसमान में लेंटर्न्स छोड़ने के लिए सख्ती से मना किया गया था, लेकिन फिर भी लोग बाज नहीं आएं। पुलिस ने बताया कि जू में तीन लेंटर्न्स मिले हैं और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

बता दें मारे गए जानवरों में 48 साल की उम्र का सिल्वरबैक गोरिल्ला 5 आरंगुटान, दर्जनों बंदर, गोल्डन तमारिन, कई पक्षी और चमगादड़ भी शामिल थे। क्रेफेल्ड में करीब 200 प्रजातियों के लगभग हजार पशु - पक्षी रहते हैं।

Created On :   2 Jan 2020 4:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story