जी20 लीडर्स वर्चुअल समिट नवंबर में होगा

G20 Leaders Virtual Summit to be held in November
जी20 लीडर्स वर्चुअल समिट नवंबर में होगा
जी20 लीडर्स वर्चुअल समिट नवंबर में होगा
हाईलाइट
  • जी20 लीडर्स वर्चुअल समिट नवंबर में होगा

रियाद, 28 सितंबर (आईएएनएस)। जी20 लीडर्स समिट (2020) वर्चुअल रूप से 21-22 नवंबर को आयोजित किया जाएगा। सऊदी अरब के किंग सलमान बिन अब्दुलअजीज अल सऊद इसकी अध्यक्षता करेंगे।

जी20 प्रेसीडेंसी ने सोमवार को एक बयान में यह जानकारी दी।

अरब प्रेस ने सऊदी प्रेस एजेंसी (एसपीए) के हवाले से कहा, जी20 प्रेसीडेंसी मार्च में आयोजित असाधारण वर्चुअल जी20 लीडर्स समिट की सफलता और 100 से अधिक वर्चुअल कार्य समूहों और मंत्रिस्तरीय बैठकों के परिणामों पर आधारित होगा।

इसने कहा, जी20 इस वैश्विक महामारी के खिलाफ लड़ाई की अगुवाई कर रहा है और जीवन, आजीविका और सबसे कमजोर लोगों की रक्षा के लिए तेज और अभूतपूर्व कार्रवाई कर रहा है।

जी20 ने उत्पादन, वितरण, चिकित्सा, और टीकों तक पहुंच में मदद करने के लिए 21 अरब डॉलर अधिक का योगदान दिया है।

इसने वैश्विक अर्थव्यवस्था की सुरक्षा के लिए 11 खरब डॉलर की राशि भी मुहैया कराई है।

बयान में कहा गया कि आगामी जी20 लीडर्स समिट में महामारी के दौरान उजागर कमजोरियों को दूर करने और बेहतर भविष्य की नींव रखने से जीवन की रक्षा और विकास को बहाल करने पर ध्यान दिया जाएगा।

वीएवी/एसजीके

Created On :   28 Sept 2020 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story