60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों दी जाएगी कोविड वैक्सीन की चौथी डोज

Fourth dose of Kovid vaccine will be given to people above 60 years of age
60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों दी जाएगी कोविड वैक्सीन की चौथी डोज
बांग्लादेश 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों दी जाएगी कोविड वैक्सीन की चौथी डोज
हाईलाइट
  • कोविड-19 वैक्सीन की चौथी खुराक दी जाएगी

डिजिटल डेस्क, ढाका। बांग्लादेश सरकार ने ऐलान किया है कि कोरोना वायरस बीमारी के खिलाफ लोगों की कमजोर होती रोग प्रतिरोग क्षमता को बढ़ावा देने के लिए 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के सभी लोगों को कोविड-19 वैक्सीन की चौथी खुराक दी जाएगी।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (डीजीएचएस) के वरिष्ठ अधिकारी अहमदुल कबीर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ऐलान किया कि कोरोना वैक्सीन का चौथा टीका 20 दिसंबर को ढाका के सात टीकाकरण केंद्रों में परीक्षण के आधार पर उपलब्ध होगा।

अधिकारी के अनुसार, बांग्लादेश का टारगेट 20 मिलियन से अधिक लोगों को चौथा टीका शॉट प्रदान करना है। देश में अब तक 126 मिलियन से अधिक लोगों को कोविड-19 वैक्सीन की कम से कम दो खुराकें मिल चुकी हैं, जबकि 62 मिलियन से अधिक लोगों को बूस्टर डोज मिल चुकी हैं।

रिपोर्ट के अनुसार बांग्लादेश एस्ट्राजेनेका, सिनोफार्मा, मॉडर्ना, फाइजर, सिनोवैक और जॉनसन एंड जॉनसन द्वारा विकसित कोविड-19 वैक्सीन का उपयोग कर रहा है। बांग्लादेश ने कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए पिछले साल जनवरी में टीकाकरण अभियान शुरू किया था।

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   7 Dec 2022 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story