नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का पहला मामला आया सामने, 23 साल की महिला हुई संक्रमित

First case of new variant Omicron reported in Cambodia
नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का पहला मामला आया सामने, 23 साल की महिला हुई संक्रमित
कंबोडिया नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का पहला मामला आया सामने, 23 साल की महिला हुई संक्रमित
हाईलाइट
  • दुबई और थाईलैंड की कर चुकी है यात्रा

डिजिटल डेस्क, नोम पेन्ह। कंबोडिया में पश्चिमी अफ्रीकी देश घाना के एक यात्री में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट का पहले मामला सामने आया है। इसकी घोषणा देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक प्रेस बयान में की।

मंगलवार शाम को जारी बयान में कहा गया कि कम्बोडिया स्थित पाश्चर इंस्टीट्यूट में 14 दिसंबर को एक 23 साल की कंबोडिया की महिला में ओमिक्रॉन वेरिएंट की पुष्टि हुई है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, महिला 15 सप्ताह की गर्भवती है। वह दुबई और थाईलैंड के बैंकॉक में कनेक्टिंग उड़ानों के साथ घाना से रविवार को कंबोडिया पहुंची। उसका नोम पेन्ह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कोरोना टेस्ट किया है, जिसमें वो संक्रमित पाई गई।

एक बयान में कहा गया कि संक्रमित महिला का फिलहाल नोम पेन्ह में एक कोरोना उपचार सुविधा केंद्र में इलाज चल रहा है। दक्षिण अफ्रीका में ओमिक्रॉन वेरिएंट का सबसे पहला मामला 24 नवंबर को सामने आया था, जिसे विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने वेरिएंट ऑफ कंर्सन करार दिया था।

(आईएएनएस)

Created On :   15 Dec 2021 9:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story