पाकिस्तान: CPEC के पास फाइव स्टार होटल में घुसे 3 आतंकी, सिक्योरिटी गार्ड को गोली मारी
डिजिटल डेस्क, कराची। पाकिस्तान के ग्वादर इलाके में तीन आतंकी एक फाइव स्टार होटल में घुस गए हैं, जिन्होंने एक सिक्योरिटी गार्ड को मार दिया है। पाकिस्तान की आर्मी और एंटी टेरेरिज्म फोर्स (ATS) ने होटल को चारों तरफ से घेर लिया है, पाकिस्तानी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच गोलीबारी जारी है। बताया जा रहा है कि सिक्योरिटी गार्ड आतंकियों को रोकने की कोशिश कर रहा था, जिसे आतंकियों ने गोली मार दी।
इलाके के गृहमंत्री मीर जिया उल्लाह ने बताया कि होटल के अंदर कुछ लोग मौजूद थे, जिनमें से कुछ घायल भी हुए हैं, हालांकि होटल में कितने कर्मचारी मौजूद थे, इसकी जानकारी सामने नहीं आ सकी है। इलाके के आईजी मोहसिन हुसैन बट ने कहा कि हमले के वक्त होटल में कोई भी विदेशी मौजूद नहीं था। आशंका जताई जा रही है कि हमलावर बोट पर सवार होकर घटनास्थल पर आए। आतंकियों ने ग्वादर के कोह ए बाटिल पहाड़ पर फिश हर्बर रोड पर स्थित पिअर्ल कॉन्टिनेंटल होटल को निशाना बनाया है।
#UPDATE Pakistan Media: Authorities in Gwadar say “majority of guests” taken out safely from Pearl Continental Hotel, “armed militants” still holed up in one of the floors. pic.twitter.com/1rEUIJEOqf
— ANI (@ANI) May 11, 2019
Created On :   11 May 2019 8:23 PM IST