फिनलैंड ने सीमाओं पर स्वास्थ्य उपायों को किया सख्त, पीसीआर टेस्ट हुआ अनिवार्य

Finland tightens health measures at borders to curb corona
फिनलैंड ने सीमाओं पर स्वास्थ्य उपायों को किया सख्त, पीसीआर टेस्ट हुआ अनिवार्य
ओमिक्रॉन पर नियंत्रण फिनलैंड ने सीमाओं पर स्वास्थ्य उपायों को किया सख्त, पीसीआर टेस्ट हुआ अनिवार्य
हाईलाइट
  • 6 से 12 दिसंबर के बीच 10
  • 500 से ज्यादा संक्रमितों की हुई पहचान

डिजिटल डेस्क, हेलसिंकी। फिनलैंड ने कोरोनावायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट को फैलने से रोकने के लिए उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों से आगमन के लिए अनिवार्य पीसीआर टेस्ट का आदेश दिया है। ये नीति तुरंत प्रभाव से लागू हो गई है।

अगले मंगलवार से यूरोपीय संघ या शेंगेन क्षेत्र के बाहर किसी भी देश से आने वाले लोगों को एक निगेटिव कोरोना रिपोर्ट देनी होगी जो कि 48 घंटे से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए। इसी को पूरी तरह से टीकाकरण का प्रमाण माना जाएगा।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, ये नियम फिनलैंड के नागरिकों और विदेश में रहने वाले फिनलैंड के निवासियों या हवाई अड्डे से नहीं जाने वाले यात्रियों पर लागू नहीं होती हैं।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, फिनलैंड में 6 से 12 दिसंबर के बीच 10,500 से ज्यादा नए कोरोना मामले दर्ज किए गए। आधिकारिक आंकड़े बताते हैं कि 15 दिसंबर तक फिनलैंड में 12 साल से ज्यादा उम्र के 87.4 प्रतिशत लोगों को कम से कम एक टीके की एक खुराक मिली है जबकि 82.9 प्रतिशत को कम से कम दो खुराकें और 11.5 प्रतिशत को टीके की तीन खुराक प्राप्त हुई है।

(आईएएनएस)

Created On :   17 Dec 2021 1:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story