दुबई में फर्जीवाड़े का शिकार होने वाले लोगों को सैलरी दिलाएगा भारतीय दूतावास
डिजिटल डेस्क, दुबई। विदेश में नौकरी लगाने के नाम पर आए-दिन फर्जीवाड़े सामने आते रहते हैं। बेरोजगारी से तंग युवा एजेंट के जरिए हर साल भारत से दूसरे देश जाते हैं। दुबई भी इनमें शामिल हैं, जहां भारत से हजारों लोग हर साल पहुंचते हैं, इनमें से कुछ को तो अच्छी नौकरी मिल जाती है, लेकिन कई लोग ऐसे भी होते हैं, जो एजेंट के फर्जीवाड़े का शिकार होने के बाद वहां कैद हो जाते हैं, उन्हें तनख्वाह भी नहीं दी जाती। ऐसे लोगों की मदद के लिए अब भारत सरकार आगे आई है, सरकार ने नोटिस जारी कर अपील की है कि जिन लोगों से भी बिन तनख्वाह काम करवाया जा रहा है वो भारतीय दूतावास में संपर्क करें, सरकार उन्हें सैलरी दिलाएगी।
@navdeepsuri @cgidubai @HelplinePBSK pic.twitter.com/FPofwTHWVp
— India in UAE (@IndembAbuDhabi) May 8, 2019
भारत के विदेश मंत्रालय ने लोगों से अपील की है कि वो वीजा फ्रॉड से बचें और विजिट वीजा लेकर यूनाइटेड अरब अमीरात (UAE) जाएं। दुबई जाने से पहले वो वहां के जॉब ऑफर को जानें और स्वीकृति लेने के बाद ही जाएं। UAE में स्थित भारतीय दूतावास ने ऐसे कुछ लोगों के वीडियो भी जारी किए हैं, जो एजेंट के फर्जीवाड़े का शिकार हुए और दुबई जाकर फंस गए।
राजस्थान के विक्रम से एजेंट ने लिए 55 हजार रुपए
राजस्थान के पाली गांव में रहने वाले विक्रम कुमार से 55 हजार रुपए लेकर एजेंट ने उन्हें विजिट वीजा पर दुबई भेज दिया था, वहां जाकर उन्हें कोई नौकरी भी नहीं मिली और वो फंस गए, उन्होंने भारतीय दूतावास से संपर्क किया, जिसके बाद विक्रम को भारत वापस लाया गया।
Vikram Kumar from Pali, Rajasthan, was duped by an illegal agent from Mumbai.He informed that he had paid Rs. 55,000 to the agent had travelled from @CSIAMumbai on a visit visa.He was repatriated to India yesterday. @ProtectorGenGOI @CPVIndia @navdeepsuri @PoEMumbai @cgidubai pic.twitter.com/VdUBD8eFNA
— India in UAE (@IndembAbuDhabi) May 7, 2019
आंध्र प्रदेश के फर्जी एजेंट ने अंजली को भेजा दुबई
आंध्र प्रदेश के कृष्णा नगर की रहने वाली अंजली कारू को विजिट वीजा पर एक फर्जी एजेंट ने दुबई भेज दिया था, वहां जाकर उन्हें पता चला की वो फर्जीवाड़े का शिकार हो गई हैं, अंजली ने एजेंट के कहने पर वीजा ऑफिसर से कई झूठ बोले थे, विदेश मंत्रालय ने उन्हें भारत पहुंचा दिया है।
Anjali Caru from Krishna dist, AP, was trapped by an illegal agent came to UAE on a visit visa. She holds an ECR Passport.She recounts how the illegal agent guided her to mislead the immigration officer @RGIAHyd. @navdeepsuri @CPVIndia @MEAIndia @ProtectorGenGOI @APNRTOfficial pic.twitter.com/EkKf3vNRaC
— India in UAE (@IndembAbuDhabi) May 6, 2019
Created On :   9 May 2019 6:19 PM IST