पूर्वी अफ्रीका की सबसे ऊंची इमारत का निर्माण पूरा

East Africas tallest building completed
पूर्वी अफ्रीका की सबसे ऊंची इमारत का निर्माण पूरा
इथियोपिया पूर्वी अफ्रीका की सबसे ऊंची इमारत का निर्माण पूरा
हाईलाइट
  • इमारत का कुल क्षेत्रफल 1.6 लाख वर्ग मीटर है

डिजिटल डेस्क, बीजिंग। चीनी उद्यम द्वारा निर्मित पूर्वी अफ्रीका की सबसे ऊंची इमारत इथियोपिया वाणिज्य बैंक के मुख्यालय की नयी इमारत का निर्माण 13 फरवरी को पूरा हो गया। इथियोपिया के प्रधानमंत्री अबे अहमद अली और इथियोपिया स्थित चीनी राजदूत चाओ चियुआन आदि ने समापन समारोह की एक रस्म में हिस्सा लिया।

इथियोपिया वाणिज्य बैंक के मुख्यालय की नयी इमारत राजधानी अतिसअबाबा के केंद्रीय वाणिज्य क्षेत्र में स्थित है, जिसका कुल क्षेत्रफल 1.6 लाख वर्ग मीटर है। जुलाई, 2015 में बनने शुरू हुई इस इमारत का निर्माण चीनी निर्माण कंपनी लिमिटेड ने किया है।

अबे अहमद अली ने रस्म में कहा कि वाणिज्य बैंक की स्थापना की 80वीं वर्षगांठ के अवसर पर इस सुन्दर इमारत का निर्माण पूरा हुआ, जिसने इथियोपिया द्वारा बैंकिंग उद्योग के आधुनिकीकरण विकास की महत्वाकांक्षा जाहिर हुई है।

इथियोपिया वाणिज्य बैंक के डायरेक्टर ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि नयी इमारत के निर्माण से बैंक की गुणवत्ता को बड़े हद तक उन्नत किया जा सकेगा और इथियोपिया के वास्तु कला उद्योग को समुन्नत तकनीक भी ला सकेगा।

चीनी निर्माण कंपनी लिमिटेड के प्रमुख मैनेजर चाओ वनच्येन ने कहा कि महामारी के प्रकोप और इथियोपिया की अस्थिर परिस्थिति जैसे कुप्रभाव की पृष्ठभूमि में उसके उद्यम ने विभिन्न कठिनाइयों को दूर कर इसके निर्माण को पूरा किया। इस परियोजना ने स्थानीय लोगों के लिए 3000 से ज्यादा रोजगार के मौके दिये हैं, जो दोनों देशों के बीच मैत्री को जोड़ने का सेतु बन चुका है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

(आईएएनएस)

Created On :   14 Feb 2022 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story