भूकंप से झटकों से फिर दहला तुर्की, लेबनान और इजराइल तक महसूस किए गए झटके

Earthquake tremors felt again till Turkey
भूकंप से झटकों से फिर दहला तुर्की, लेबनान और इजराइल तक महसूस किए गए झटके
तुर्की भूकंप भूकंप से झटकों से फिर दहला तुर्की, लेबनान और इजराइल तक महसूस किए गए झटके
हाईलाइट
  • 6 फरवरी को महसूस किया गया था पहला झटका

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। तुर्की में भूकंप का सिलसिला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को एक बार फिर देश में भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.4 मापी गई है। स्थानीय समय के अनुसार रात करीब 8.30 बजे से 10 सेकंड तक झटके महसूस किए गए। तुर्की के अलावा ये झटके लेबनान और इजराइल तक महसूस किए गए हैं। अभी तक इसमें हुए नुकसान की कोई जानकारी सामने नहीं आई है।  

तुर्की में तबाही मचा चुका है भूकंप  

इस पहले 6 फरवरी को तुर्की-सीरिया में आए भूकंप ने दोनों देशों में सबकुछ तहस-नहस करके रख दिया है। इसमें मरने वालों की संख्या 46 हजार से ज्यादा हो चुकी है। तुर्की सरकार ने कहारनमारस और हताय को छोड़कर सभी राज्यों में रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म कर दिया है। इस बीच भारत से 'ऑपरेशन दोस्त' के तहत तुर्की गई NDRF की टीम भी वापस लौट आई है।

6 हजार से भी ज्यादा आफ्टर शॉक किए गए महसूस 

वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले दो हफ्तों में तुर्की के 11 राज्यों में भूकंप के 6 हजार से ज्यादा आफ्टर शॉक महसूस किए जा चुके हैं। इन इलाकों को आपदा क्षेत्र कहा जा रहा है। 6 हजार में से 40 आफ्टरशॉक्स 5 से 6 तीव्रता के थे। जबकि एक की तीव्रता 6.6 थी। तुर्की की हालत इतनी खराब है कि यहां एक लाख से ज्यादा इमारतें तबाह हो चुकी हैं. 

Created On :   20 Feb 2023 11:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story