नेपाल: बारिश और तूफान से तबाही, 35 लोगों की मौत, 400 घायल
- अब तक 35 लोगों की मौत
- 400 लोग घायल हुए।
- नेपाल में बारिश और तूफान का कहर।
- बचाव कार्य में जुटी सेना
- हेलिकॉप्टर की ली जा रही मदद।
डिजिटल डेस्क, काठमांडू। पड़ोसी देश नेपाल में बारिश और भयंकर तूफान ने जमकर तबाही मचाई है। तूफान की चपेट में आने से अब तक 35 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 400 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। फिलहाल नेपाल की सेना प्रभावित इलाकों में बचाव कार्यों में जुटी हुई है।
#UPDATE Nepal Army: The death toll rises to 35. https://t.co/cm4LmF3CFT
— ANI (@ANI) April 1, 2019
जानकारी के मुताबिक नेपाल के दक्षिणी जिले बारा और परसा में शाम के समय बारिश और तूफान ने कहर बरपाया। जिला पुलिस कार्यालय के मुताबिक परसा में हताहतों की संख्या बढ़ सकती है। अब तक में 35 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 400 लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Nepal: 27 people have died and more than 400 have been injured in rainstorms in Nepal. Over 100 army personnel have been deployed in the affected areas, rescue operations underway. Visuals from hospital in Birgunj (pic 1 2) and rainstorms affected Bara (pic 3 4). pic.twitter.com/OHGn1G4kDt
— ANI (@ANI) April 1, 2019
नेपाल के पीएम ने जताया दुख
नेपाल आर्मी के प्रवक्ता ने बताया, राहत और बचाव कार्य जारी है। आपात स्थिति से निपटने के लिए दो MI-17 हेलिकॉप्टर तैयार रखे हैं। इसके अलावा राहत सामग्री पहुंचने के लिए सिमारा में कार्गो एयरक्राफ्ट भी तैयार है। प्रभावित इलाकों में 100 जवानों को तैनात किया गया है। वहीं नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की है।
Created On :   1 April 2019 5:24 AM GMT