नेपाल: बारिश और तूफान से तबाही, 35 लोगों की मौत, 400 घायल

नेपाल: बारिश और तूफान से तबाही, 35 लोगों की मौत, 400 घायल
हाईलाइट
  • अब तक 35 लोगों की मौत
  • 400 लोग घायल हुए। 
  • नेपाल में बारिश और तूफान का कहर।
  • बचाव कार्य में जुटी सेना
  • हेलिकॉप्टर की ली जा रही मदद।

डिजिटल डेस्क, काठमांडू। पड़ोसी देश नेपाल में बारिश और भयंकर तूफान ने जमकर तबाही मचाई है। तूफान की चपेट में आने से अब तक 35 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 400 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। फिलहाल नेपाल की सेना प्रभावित इलाकों में बचाव कार्यों में जुटी हुई है। 

जानकारी के मुताबिक नेपाल के दक्षिणी जिले बारा और परसा में शाम के समय बारिश और तूफान ने कहर बरपाया। जिला पुलिस कार्यालय के मुताबिक परसा में हताहतों की संख्या बढ़ सकती है। अब तक में 35 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 400 लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

नेपाल के पीएम ने जताया दुख
नेपाल आर्मी के प्रवक्ता ने बताया, राहत और बचाव कार्य जारी है। आपात स्थिति से निपटने के लिए दो MI-17 हेलिकॉप्टर तैयार रखे हैं। इसके अलावा राहत सामग्री पहुंचने के लिए सिमारा में कार्गो एयरक्राफ्ट भी तैयार है। प्रभावित इलाकों में 100 जवानों को तैनात किया गया है। वहीं नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की है। 

Created On :   1 April 2019 10:54 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story