Covid19: कोरोना को चाइनीज वायरस कहने वाले ट्रंप ने जिनपिंग से की बात, कहा- मिलकर कर रहे काम

Donald Trump Talk to Xi Jinping said US and china Working Closely together to Fight Coronavirus
Covid19: कोरोना को चाइनीज वायरस कहने वाले ट्रंप ने जिनपिंग से की बात, कहा- मिलकर कर रहे काम
Covid19: कोरोना को चाइनीज वायरस कहने वाले ट्रंप ने जिनपिंग से की बात, कहा- मिलकर कर रहे काम
हाईलाइट
  • कोरोना को लेकर डोनाल्ड ट्रंप ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से फोन पर की बात
  • ट्रंप ने कहा- हम चीन के साथ मिलकर कोरोना को खत्म करने के लिए कर रहे काम

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोरोना वायरस से पूरी दुनिया में मची तबाही के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से बात की, जिसके बाद उनके सुर बदल गए। कोरोना वायरस को चाइनीज वायरस बताने वाले ट्रंप अब इस वायरस को खत्म करने के लिए चीन के साथ काम करने को कह रहे हैं। ट्रंप ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।

शुक्रवार को डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ एक शानदार बातचीत की। इस दौरान कोरोना के मसले पर विस्तार से चर्चा हुई, जिससे दुनिया का बड़ा हिस्सा प्रभावित हुआ है। ट्रंप ने ये भी लिखा कि, कोरोना वायरस की वजह से चीन ने बहुत कुछ झेला है और इस संबंध में काफी काम भी किया है। कोरोना को लेकर अच्‍छी समझ विकसित की है। हम साथ मिलकर काम कर रहे हैं। मैं चीन का सम्मान करता हूं।

Covid19 Impact: लॉकडाउन के बीच सरकार का ऐलान- कल से दूरदर्शन पर फिर प्रसारित होगा रामायण

गौरतलब है कि, कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया में अब तक 24 हजार से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप लगातार कोरोना के लिए चीन को जिम्मेदार ठहराते आए हैं और कोरोना वायरस को चीनी वायरस बता रहे थे, लेकिन इससे इतर शुक्रवार को उन्होंने चीनी राष्ट्रपति से फोन पर चर्चा की और कहा अमेरिका और चीन मिलकर इस वायरस को खत्म करने के लिए काम करेंगे।

Created On :   27 March 2020 1:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story