Corona Disaster: पूरी दुनिया में बीते 24 घंटों में 500 लोगों की मौत, अब तक 7 हजार ने गंवाई जान
- इटली में एक दिन में 349 लोगों ने गवाई जान
- ईरान में कोरोना से 853 लोगों की मौत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन के वुहान से शुरू हुए कोरोना वायरस के कहर अब 165 देशों में फैल चुका है। पिछले 24 घंटे में पूरी दुनिया में 500 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इसके साथ ही विश्व में कोरोना वायरस से मौत का आंकड़ा 7164 पहुंच चुका है। इनमें से अकेले चीन में ही 3,226 लोग काल के गाल में समा चुके हैं। ऐसे में चीन के बाहर अब तक कुल 3,938 लोगों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटे में यूरोपीय देशों में सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं। इटली, स्पेन, फ्रांस और जर्मनी में मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। यूरोप के कई शहरों में लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है।
वहीं अब तक 165 देशों में अब तक कुल 1,82,550 लोगों के इस वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इनमें से 67,003 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं।
इटली में एक दिन में 349 लोगों ने गवाई जान
वर्तमान में कोरोना वायरस का असर सबसे ज्यादा इटली में देखा जा रहा है। सोमवार को इटली में 349 लोगों की मौत हुई है और इटली में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 2,158 तक पहुंच गया। इसके अलावा 3,233 नए लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इससे इटली में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 27,980 हो गई है। इनमें से 1,045 लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं।
ईरान में कोरोना से 853 लोगों की मौत
चीन और इटली के बाद ईरान में कोरोना वायरस के कारण सबसे ज्यादा मौतें हुईं हैं। यहां बीते 24 घंटों में 149 और कुल 853 लोगों की मौत हुई है, जबकि 14,991 लोग इस जानलेवा वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 2959 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। ईरान के बाद स्पेन में बीते 24 घंटों में 48 और कुल 342 लोगों की मौत हुई है। यहां 9,942 लोग संक्रमित हो चुके हैं, इनमें से 183 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।
Created On :   17 March 2020 5:06 PM IST
Tags
- कोरोना वायरस
- चीन में कोरोना वायरस
- दुनिया में कोरोना वायरस
- भारत में कोरोना वायरस
- कोरोनावायरस उपचार
- कोरोना वायरस लक्षण
- कोरोना वायरस चीन
- कोरोना वायरस
- चीन में कोरोना वायरस
- दुनिया में कोरोना वायरस
- भारत में कोरोना वायरस
- कोरोनावायरस उपचार
- कोरोना वायरस लक्षण
- कोरोना वायरस चीन
- कोरोना वायरस
- चीन में कोरोना वायरस
- दुनिया में कोरोना वायरस
- भारत में कोरोना वायरस
- कोरोनावायरस उपचार
- कोरोना वायरस लक्षण
- कोरोना वायरस चीन