दैनिक मामले 1 हजार से कम, बीते 24 घंटे में 970 मरीजों की पुष्टि
- कुल मौतों की संख्या बढ़कर 38
- 723 पहुंची
डिजिटल डेस्क, सैंटियागो। चिली में कोरोना वायरस के बीते 24 घंटे में 970 मामले सामने आए, जो कि 1,000 से कम हैं। इसी के साथ कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1,785,124 हो गई है। ये आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय ने साझा किए हैं।
मंत्रालय ने अपनी दैनिक रिपोर्ट में कहा कि बीते 24 घंटे में कोरोना से 7 मौतें हुई हैं, इसी के साथ कुल मौतों की संख्या बढ़कर 38,723 हो गई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मंत्रालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति में संकेत दिया कि नए दैनिक मामलों की संख्या 19 अक्टूबर के बाद सबसे कम सामने आई है।
मंत्रालय के अनुसार, इसके अलावा, दक्षिण अमेरिकी देश की दैनिक पॉजिटिविटी दर राष्ट्रीय स्तर पर 2.09 प्रतिशत और सैंटियागो मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र में 1 प्रतिशत दर्ज की गई है जबकि चिली के 16 क्षेत्रों में से 7 में यह 2 प्रतिशत के बराबर या उससे कम है।
(आईएएनएस)
Created On :   15 Dec 2021 9:30 AM IST