सीमा शुल्क निरीक्षकों ने तुर्की से लगी सीमा पर करीब 60 किलो हेरोइन जब्त की
- हेरोइन की कीमत 1.35 मिलियन डॉलर से अधिक होने का अनुमान
डिजिटल डेस्क, सोफिया। बुल्गारिया के सीमा शुल्क निरीक्षकों ने तुर्की से लगी देश की लेसोवो जांच चौकी से 58.766 किलोग्राम हेरोइन जब्त की है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
राष्ट्रीय सीमा शुल्क एजेंसी (एनसीए) ने मंगलवार को अपनी वेबसाइट पर एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि 114 पैकेटों में विभाजित यह दवा बुल्गारिया-पंजीकृत बीएमडब्ल्यू परिवर्तनीय में एक गुप्त डिब्बे में शनिवार को छिपी हुई पाई गई, जो तुर्की से प्रवेश कर रही है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार अधिकारियों ने हेरोइन की कीमत 1.35 मिलियन डॉलर से अधिक होने का अनुमान लगाया है। एनसीए ने कहा कि चालक और उसके साथी, दोनों बल्गेरियाई को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने कहा कि यह पिछले पांच वर्षों में लेसोवो चेकपॉइंट पर जब्त की गई हेरोइन की सबसे बड़ी मात्रा थी।
(आईएएनएस)
Created On :   15 Dec 2021 9:00 AM IST