StopCorona : Google ने लॉन्च की एजुकेशनल वेबसाइट, यहां मिलेगी Coronavirus से जुड़ी पूरी जानकारी

Coronavirus: Google launches website, full information related to coronavirus will be found here
StopCorona : Google ने लॉन्च की एजुकेशनल वेबसाइट, यहां मिलेगी Coronavirus से जुड़ी पूरी जानकारी
StopCorona : Google ने लॉन्च की एजुकेशनल वेबसाइट, यहां मिलेगी Coronavirus से जुड़ी पूरी जानकारी
हाईलाइट
  • वेबसाइट गूगल डॉट कॉम/कोविड-19 शिक्षा
  • रोकथाम और स्थानीय संसाधनों पर केंद्रित है
  • अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक सप्ताह पहले ही स्क्रीनिंग वेबसाइट बनाने का दावा किया था
  • दुनिया में कोरोना से अब तक 2 लाख 80 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित

डिजिटल डेस्क, सैन फ्रांसिस्को। अमेरिका के दिग्गज सर्च इंजन गूगल ने शनिवार को एक एजुकेशनल (शैक्षिक) Coronavirus वेबसाइट लॉन्च की। इसमें महामारी के बारे में सुरक्षा और आधिकारिक जानकारियां दी गई हैं। इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक सप्ताह पहले ही प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर दावा किया था कि Google Coronavirus के लिए एक स्क्रीनिंग वेबसाइट का निर्माण करेगी, जो लोगों को टेस्टिंग साइट के लिए निर्देशित करेगी।

Google ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि वेबसाइट गूगल डॉट कॉम/कोविड-19 शिक्षा, रोकथाम और स्थानीय संसाधनों पर केंद्रित है। लोग इसके माध्यम से कोविड-19 से संबंधित राज्य-आधारित सूचना, सुरक्षा व रोकथाम के उपाय, खोज और रुझान के संसाधन पा सकते हैं। कंपनी ने कहा कि अमेरिका में साइट को आज लॉन्च कर दिया गया। आने वाले दिनों में Site और अधिक भाषाओं व देशों में उपलब्ध होगी और अधिक संसाधन उपलब्ध होने पर हम Website को अपडेट करेंगे।

नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर खोलें गूगल की वेबसाइट: Covid-19 Education

गौरतलब है कि यूरोप में Covid-19 संक्रमण के चलते 5 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई है। इटली, स्पेन और जर्मनी में संक्रमण के मामलों में तेजी देखने को मिली है।

Created On :   21 March 2020 1:45 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story