कोविड-19: पूरी दुनिया में कोरोना से कोहराम, स्पेन में पिछले 24 घंटे में गई 769 लोगों की जान गई

Coronavirus COVID-19 is affecting many countries More than 5 lakh people affected Coronavirus Deaths Covid19 cases
कोविड-19: पूरी दुनिया में कोरोना से कोहराम, स्पेन में पिछले 24 घंटे में गई 769 लोगों की जान गई
कोविड-19: पूरी दुनिया में कोरोना से कोहराम, स्पेन में पिछले 24 घंटे में गई 769 लोगों की जान गई
हाईलाइट
  • दुनिया में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 510
  • 108
  • वैश्विक स्तर पर 22
  • 993 लोगों की मौत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दुनिया भर में कोरोनावायरस लगातार अपना कहर बरसा रहा है। गुरुवार दोपहर तक वैश्विक स्तर पर कोविड-19 से संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 5 लाख से पार हो गई है, जबकि इस महामारी से अब तक 22 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। स्पेन में अब तक कोरोना से 4,858 लोगों की मौत हुई है, पिछले 24 घंटे में 769 लोगों की जान गई। 

पूरी दुनिया में 22,993 लोगों की मौत
अमेरिका की जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी में सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) की ओर से जारी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 510,108 रही, जबकि इसके कारण अब तक 22,993 मौतें देखने को मिली हैं।

सबसे अधिक प्रभावित इटली
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सीएसएसई के हवाले से कहा कि चीन के अलावा इटली, अमेरिका, स्पेन, जर्मनी, ईरान, फ्रांस और स्विट्जरलैंड उन देशों में शामिल हैं, जहां संक्रमित लोगों की संख्या दस हजार के पार है। इनमें भी सबसे अधिक प्रभावित इटली है, जहां इस महामारी के चलते कुल 8,165 लोगों की मौत हुई है। सिर्फ इटली में 6,153 संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं। अब इटली में अब तक कुल 80,539 मामले सामने आ चुके हैं। इटली में संक्रमितों की यह संख्या चीन के बराबर हो गई है।

इटली में कोविड-19 संक्रमण के चलते 8 हजार से अधिक मौतें
सिन्हुआ ने सिविल प्रोटेक्शन डिपार्टमेंट और टेक्निकल एंड साइंटिफिक कमेटी के कोऑर्डिनेटर अगस्टिनो मियोजो के हवाले से कहा कि कोरोनावायरस संक्रमण के नए मामले बुधावर की तुलना में कुल 4,492 अधिक रहे, जिसके बाद से देशभर में संक्रमित लोगों की संख्या 62,013 हो गई है।

संक्रमित लोगों में से 33,648 हाउस आइसोलेशन में
रात को एक टेलीविजन प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बोलते हुए अगस्टिनो ने आगे कहा कि संक्रमित लोगों में से 33,648 हाउस आइसोलेशन में हैं। वहीं 3,612 अस्पताल के आईसीयू में, जबकि अन्य 24,753 जनरल अस्पताल के वार्ड में भर्ती हैं। उन्होंने कहा कि बुधवार की तुलना में उपचार के बाद कुल 999 लोग पूर्ण रूप से स्वस्थ हुए, जिसके बाद ठीक होने वाले लोगों की संख्या कुल 10,361 हो गई है। वहीं, बुधवार और गुरुवार के बीच 662 लोगों की मौत हुई, जिसके बाद 21 फरवरी को उत्तरी इटली में पहली बार महामारी शुरू होने के बाद से मरने वालों की कुल संख्या 8,165 हो गई।

अमेरिका में 70 हजार से अधिक संक्रमित, 1 हजार की मौत 
अमेरिका में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 70 हजार के पार हो गई है, जबकि इस महामारी से मरने वालों का आंकड़ा एक हजार से अधिक हो गया है।अमेरिका की जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी में सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) की ओर से जारी नवीनतम आंकड़ों की माने तो यूएस ईस्टर्न टाइम के अनुसार, गुरुवार दोपहर 1.45 बजे तक यहां कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 75,233 रही, जबकि इसके कारण अब तक 1,070 मौतें देखने को मिली हैं।

संक्रमण के कुल 37,258 मामले
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि न्यूयॉर्क देश में कोविड-19 महामारी के प्रकोप का केंद्र बन गया है। अभी तक यहां संक्रमण के कुल 37,258 मामले दर्ज किए गए हैं। सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग के अनुसार, न्यू जर्सी और कैलिफोर्निया में क्रमश: 4,407 और 3,247 मामले सामने आए हैं।

करीब 170 देश प्रभावित
कोरोना वायरस के कारण स्पेन का भी बुरा हाल है। सीएसएसई ने कहा कि कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या को 4 लाख से पांच लाख तक पहुंचने में लगभग दो दिनों का समय लगा। 170 से अधिक देशों और क्षेत्रों में अब तक कोविड-19 मामलों को दर्ज किया गया है।

Lockdown: सरकार ने दिया 1.70 लाख करोड़ का महा-पैकेज, गरीब-किसान-महिलाओं को मिलेगा लाभ

 

Created On :   27 March 2020 3:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story