Coronavirus: 811 मौतों से टूटा SARS का रिकॉर्ड, विदेशियों के भारत आने पर लगी रोक
- 37
- 198 लोगों में की गई लक्षण की पुष्टि
- चीन गए विदेशियों के भारत आने पर रोक
- वायरस से अब तक 811 लोगों ने गंवाई जान
डिजिटल डेस्क, बीजींग। चीन में कोरोनावायरस (Coronavirus) का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है। चीनी प्रशासन ने शनिवार को बताया कि वायरस की चपेट में आने से मरने वालों की संख्या 811 हो गई है। वहीं 37,198 लोगों में संक्रमण की पुष्टि की गई है। इसके साथ ही कोरोनावायरस ने साल 2003 की SARS महामारी का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) के अनुसार SARS के कारण 9 महीने में 774 लोगों की मौत हो गई थी, जो 26 देशोंं में फैला हुआ था।
China virus cases exceed 37,000 nationwide, government says: AFP news agency #Coronavirus https://t.co/VwomUI5bKL
— ANI (@ANI) February 9, 2020
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार चीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि उन्हें 31 प्रांतीय इलाकों और शिंजियांग प्रोडक्शन एंड कंस्ट्रक्शन कॉर्प्स से शनिवार को कोरोनावायरस संक्रमण के कन्फर्म 2,656 नए मामलों और 89 मौतों की जानकारी मिली है। आयोग ने यह भी बताया कि इन मौतों में 81 हुबेई प्रांत में, हेनान में दो, हेबेई, हीलोंगजियांग, अनहुई, शानडोंग, हुनान और गुआंग्झी ऑटोनोमस रीजन में एक-एक मौत हुई है।
Directorate General of Civil Aviation: Foreigners who have been to #China on or after Jan 15, 2020, are not allowed to enter India from any air, land or seaport including Indo-Nepal, Indo-Bhutan, Indo-Bangladesh or Indo-Myanmar land borders. #coronavirus pic.twitter.com/oJewcAyzvI
— ANI (@ANI) February 9, 2020
विदेशियों के भारत आने पर रोक
घातक वायरस से सावधानी रखने के लिए भारत सरकार ने चीन गए विदेशियों के भारत आने पर रोक लगा दी है। सिविल एविएशन के डायरेक्टर जनरल ने रविवार को बताया कि "चीन गए विदेशियों को 15 फरवरी, 2020 या उसके बाद भारत-नेपाल, भारत-भूटान, भारत-बांग्लादेश और भारत-म्यांमार सीमा से किसी भी हवाई या बंदरगाह के जरिए भारत में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।"
ये भी पढ़ें: कोरोनावायरस से मर रहे हैं लोग और ट्रंप कर रहे हैं शी जिनपिंग की तारीफ
वायरस से खुद को कैसे सुरक्षित रखें?
यूएस सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) ने बयान जारी करते हुए यात्रियों को वुहान में जानवरों के बाजारों में जाने से बचने की सलाह दी है। इसके अलावा ये भी कहा गया है कि वह बिना पका मीट न खांए। लोगों से कहा गया है कि वह इस रोग से संक्रमित लोगों के संपर्क में आने से बचे और अपने हाथों को साबुन और पानी से बार-बार धोए।
ये भी पढ़ें: Coronavirus: मौत का आंकड़ा 169 तक पहुंचा, दलाईलामा ने बताया उपचार
Created On :   9 Feb 2020 6:15 AM GMT