कोरोना के वैश्विक मामलों में वृद्धि, 39.7 करोड़ से ज्यादा हुए
- कोरोना के वैश्विक मामलों में वृद्धि
- 39.7 करोड़ से ज्यादा हुए
डिजिटल डेस्क, वाशिंगटन। दुनियाभर में कोरोनावायरस के मामले बढ़कर 39.7 करोड़ हो गए हैं। इस महामारी से अब तक कुल 57.4 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई है जबकि 10.07 अरब से ज्यादा का वैक्सीनेशन हुआ है। ये जानकारी जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने साझा की है।
यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने मंगलवार की सुबह नए अपडेट में बताया कि वर्तमान वैश्विक मामले, मरने वालों और टीकाकरण की कुल संख्या बढ़कर क्रमश: 397,053,590, 5,749,136 और 10,071,840,408 हो गई है।
सीएसएसई के अनुसार, 76,848,718 मामलों और 905,521 मौतों के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है।
कोरोना मामलों में भारत दूसरा सबसे प्रभावित देश है, जहां कोरोना के 42,272,014 मामले हैं जबकि 502,874 लोगों की मौत हुई है, इसके बाद ब्राजील में कोरोना के 26,616,014 मामले हैं जबकि 632,946 लोगों की मौत हुई हैं।
सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, 50 लाख से ज्यादा मामलों वाले अन्य देश फ्रांस (20,933,062), यूके (17,923,805), रूस (12,612,259), तुर्की (12,238,501), इटली (11,663,338), जर्मनी (11,059,873), स्पेन (10,199,716), अर्जेटीना (8,589,879), ईरान (6,579,266), कोलंबिया (5,966,706), पोलैंड (5,163,780) और मैक्सिको (5,141,291) हैं।
जिन देशों ने 100,000 से ज्यादा लोगों की मौतों का आंकड़ा पार किया है, उनमें रूस (328,664), मेक्सिको (309,417), पेरू (206,891), यूके (158,856), इटली (149,097), इंडोनेशिया (144,497), कोलंबिया (135,757), फ्रांस (133,918) , ईरान (132,830), अर्जेटीना (122,684), जर्मनी (118,723), यूक्रेन (108,027) और पोलैंड (106,597) शामिल हैं।
आईएएनएस
Created On :   8 Feb 2022 9:30 AM IST