कोरोना के वैश्विक मामलों में वृद्धि, कुल केस 50.58 करोड़ के पार
- कोरोना के वैश्विक मामलों में वृद्धि
- कुल केस 50.58 करोड़ के पार
डिजिटल डेस्क, वाशिंगटन। दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 50.58 करोड़ हो गए हैं। इस महामारी से अबतक कुल 62 लाख से ज्यााद लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 11.19 अरब से ज्यादा का वैक्सीनेशन हुआ है। ये जानकारी जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने साझा की।
यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने बुधवार सुबह नए अपडेट में बताया कि वर्तमान वैश्विक मामले 505,893,847, मरने वालों की संख्या 6,202,920 और टीकाकरण की कुल संख्या बढ़कर 11,191,789,391 हो गई है।
सीएसएसई के अनुसार, दुनिया के सबसे ज्यादा मामलों और मौतों की संख्या क्रमश: 80,732,919 और 989,328 के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है।
भारत कोरोना के 43,045,527 मामलों के साथ दूसरा सबसे ज्यादा प्रभावित देश है।
सीएसएसई के अनुसार, 1 करोड़ से ज्यादा मामलों वाले अन्य सबसे प्रभावित देश ब्राजील (30,275,272) फ्रांस (28,010,387), जर्मनी (23,658,211), यूके (22,033,383), रूस (17,829,009), दक्षिण कोरिया (16,583,220), इटली (15,758,002), तुर्की (15,003,696), स्पेन (11,627,487) और वियतनाम (10,489,319) है।
जिन देशों ने 100,000 से ज्यादा मौतों का आंकड़ा पार किया है, उनमें ब्राजील (662,396), भारत (521,966), रूस (366,436), मैक्सिको (323,949), पेरू (212,654), यूके (172,498), इटली (161,893), इंडोनेशिया (155,937), फ्रांस (145,425), ईरान (140,877), कोलंबिया (139,754), जर्मनी (133,308), अर्जेटीना (128,344), पोलैंड (115,838), स्पेन (103,104) और दक्षिण अफ्रीका (100,195) शामिल हैं।
आईएएनएस
Created On :   20 April 2022 10:30 AM IST