कोरोना के वैश्विक मामलों में वृद्धि , 49.13 करोड़ से ज्यादा हुए केस

Coronas global cases increase, more than 49.13 crore cases
कोरोना के वैश्विक मामलों में वृद्धि , 49.13 करोड़ से ज्यादा हुए केस
कोरोना का कहर कोरोना के वैश्विक मामलों में वृद्धि , 49.13 करोड़ से ज्यादा हुए केस
हाईलाइट
  • कोरोना के वैश्विक मामलों में वृद्धि
  • 49.13 करोड़ से ज्यादा हुए केस

डिजिटल डेस्क, वाशिंगटन। दुनियाभर में कोरोनावायरस के मामले बढ़कर 49.35 करोड़ हो गए हैं। इस महामारी से अबतक 61.6 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 11 अरब से ज्यादा का वैक्सीनेशन हुआ हैं। ये जानकारी जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने साझा की।

यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने मंगलवार सुबह नए अपडेट में बताया कि वर्तमान वैश्विक मामले, मरने वालों और टीकाकरण की कुल संख्या बढ़कर क्रमश: 493,563,211, 6,169,551 और 11,002,991,844 हो गई है।

सीएसएसई के अनुसार, दुनिया के सबसे ज्यादा मामलों और मौतों 81,494,990 और 997,123 के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है।

भारत कोरोना के 43,029,044 मामलों के साथ दूसरा सबसे ज्यादा प्रभावित देश है।

सीएसएसई के अनुसार, 1 करोड़ से ज्यादा मामलों वाले अन्य सबसे प्रभावित देश ब्राजील (30,015,357) फ्रांस (26,218,724), जर्मनी (21,706,329), यूके (21,522,955), रूस (17,651,048), तुर्की (14,907,378), इटली (14,877,144), दक्षिण कोरिया (14,267,401) और स्पेन (11,551,574) हैं।

जिन देशों ने 100,000 से ज्यादा मौतों का आंकड़ा पार कर लिया है, उनमें ब्राजील (660,570), भारत (521,358), रूस (362,581), मैक्सिको (323,223), पेरू (212,328), यूके (166,378), इटली (159,909), इंडोनेशिया (155,164), फ्रांस (143,699), ईरान (140,368), कोलंबिया (139,670), जर्मनी (130,052), अर्जेंटीना (128,065), पोलैंड (115,345), स्पेन (102,541) और दक्षिण अफ्रीका (100,050) शामिल हैं।

आईएएनएस

Created On :   5 April 2022 3:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story